मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक मेडिकल स्टूडेंट ने शॉपिंग मॉल के तीसरे फ्लोर से कूदकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की जान बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो दिन पहले पीड़िता के पति की मौत हुई है. मृतक का नाम शुभम खंडेलवाल था. दंपति की दो सप्ताह पहले ही शादी हुई थी. शुभम पेशे से कॉन्ट्रैक्टर था और उज्जैन में काम करता था.
शुभम ने बुधवार को आत्महत्या कर ली थी. खुदकुशी से पहले शुभम ने सुसाइड नोट लिखा था. इसमें उसने स्थानीय नगर निगम के दो इंजीनियरों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पति की मौत से युवती सदमे में थी और शुक्रवार सुबह उसने इंदौर स्थित शॉपिंग मॉल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन वह बच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
----- ----- ----- -----
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 1860-2662-345 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
----- ----- ----- -----
VIDEO: बुलंदशहर में मनचलों से तंग आकर बच्ची ने दी जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं