विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2018

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रेत से भरा ट्रक झोपड़ी पर गिरा, 4 की मौत

जतारा के समीप जतारा-चंदेरा मार्ग पर रेत से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया. 

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रेत से भरा ट्रक झोपड़ी पर गिरा, 4 की मौत
फाइल फोटो
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर जतारा-चंदेरा मार्ग पर ताल लिधौरा गांव में सोमवार तड़के रेत से भरे ट्रक के पलट जाने से सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई.  जतारा थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि आज तड़के जतारा के समीप जतारा-चंदेरा मार्ग पर रेत से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया. 

पश्चिम बंगाल में 4 दिन के भीतर दूसरा पुल गिरा, टूटे ब्रिज पर यूं लटक गया ट्रक

इससे झोपड़ी में सो रहे शेर सिंह (42), उनकी पत्नी मीरा (40) और इनके दो बेटे जिगर (10) एवं दिलीप (8) की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस हादसे में शेर सिंह की बेटी मुस्कान (13) घायल भी हुई है, जिसे जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भेजा गया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और जांच जारी है. यह ट्रक उत्तरप्रदेश हमीरपुर में पंजीकृत है.

  इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com