विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2021

वरिष्ठ IPS संजय पांडे को मिला महाराष्ट्र के DGP का अतिरिक्त कार्यभार, CM ठाकरे को लिखी थी चिट्ठी

वरिष्ठ IPS संजय पांडे को महाराष्ट्र (Maharashtra) के DGP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश पारित किया.

वरिष्ठ IPS संजय पांडे को मिला महाराष्ट्र के DGP का अतिरिक्त कार्यभार, CM ठाकरे को लिखी थी चिट्ठी
संजय पांडे ने CM उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय पांडे को DGP का अतिरिक्त कार्यभार
महाराष्ट्र के वरिष्ठ IPS अफसर हैं संजय पांडे
उद्धव ठाकरे को पत्र लिख जताई थी नाराजगी
मुंबई:

वरिष्ठ IPS संजय पांडे को महाराष्ट्र (Maharashtra) के DGP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. हेमंत नगराले को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाए जाने के बाद रजनीश सेठ को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था. इस बात से नाराज होकर संजय पांडे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखा था. अब महाराष्ट्र सरकार ने आदेश पारित कर संजय पांडे को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर के तौर पर परमबीर सिंह की जगह हेमंत नगराले को नियुक्त किया गया था. नगराले ने कार्यभार संभालते ही 86 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. विवादों से घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Vaze) के एक पूर्व सहकर्मी, जिनसे हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ की थी, भी उनमें शामिल थे.

हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए, परमबीर सिंह को होमगार्ड का DG बनाया गया

असिस्टेंट इंस्पेक्टर रियाजुद्दीन काजी क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में सचिन वाजे के साथ काम कर चुके हैं. जिन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, काजी उनमें शामिल हैं. रियाजुद्दीन काजी को स्थानीय हथियार यूनिट में भेजा गया. एक अन्य अधिकारी प्रकाश होवल, जिनसे पूछताछ की गई थी, को मालाबार हिल पुलिस थाने में स्थानांतरित किया गया था.

VIDEO: हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए, परमबीर सिंह को गृह विभाग भेजा गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: