विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2021

NDTV से बोले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले- CIU के तहत सभी केस की होगी समीक्षा

इस बीच महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे खुद को नजरअंदाज कर जूनियर आईपीएस अफसर रजनीश शेठ  को महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार देने पर नाराज बताए जा रहे हैं.

NDTV से बोले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले- CIU के तहत सभी केस की होगी समीक्षा
NDTV के सवाल पर नए सीपी हेमंत नगराले ने CIU के सभी मामलों की समीक्षा किये जाने की बात कही है.
मुंबई:

सचिन वाजे (Sachin Vaze)  प्रकरण में घिरे परमबीर सिंह को हटाकर नए मुम्बई पुलिस आयुक्त बनाये गए हेमंत नगराले (Hemant Nagrale) ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराध अन्वेषण इकाई (CIU) में दर्ज मामलों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) जिनके तहत तहत ये CIU आता है वो मामलों की समीक्षा करेंगे. उसके बाद जो भी जरूरी होगा वो कदम उठाए जाएंगे.

मुकेश अम्बनी की बिल्डिंग एंटीलिया के पास स्कॉर्पियो और विस्फोटक प्लांट कर आतंकी साजिश दिखाने के आरोप में गिरफ्तार सचिन वाजे CIU के मुखिया थे और TRP घोटाला, फेक फॉलोअर्स, कार डिजायनर छाबड़िया मामला, ऋतिक रोशन और कंगना रनौत ई-मेल जैसे कई बड़े मामलों की जांच वो खुद कर रहे थे. इसलिए अब इन मामलों की जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठ गया है.

जांच एजेंसी के अनुसार, मुकेश अंबानी के घर के बाहर CCTV में दिख रहा शख्‍स पुलिस अधिकारी ही : रिपोर्ट

इसी संदर्भ में NDTV के सवाल पर नए सीपी ने उन सभी मामलों की समीक्षा किये जाने की बात कही है. पदभार संभालने के बाद हेमंत नगराले का पहला वाक्य था कि सभी को मालूम है मुम्बई पुलिस एक कठिन समस्या से गुजर रही है. हम सभी के मदद से इस समस्या से उबरने के लिए राज्य सरकार ने मेरी नियुक्ति की है. मुझपर भरोसा जताया है इसके लिए मैं सरकार का आभारी हूँ और मैं मुम्बई की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि मुम्बई पुलिस कानून के दायरे में रहकर काम करेगी.

सचिन वाजे और शक के दायरे में आये उनके दूसरे साथियों की विभागीय जांच पर हेमंत नगराले ने कहा कि जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी गलत करता है तो उसकी विभागीय जांच होती ही है. फिर से कोई वाजे नहीं बने इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसके तहत कर्मचारी काम करते हैं उनपर नजर रखना सुपीरियर अफसरों का काम है.

सचिन वाजे के पास कैश गिनने की मशीन मिलना, दाल में कुछ काला जरूर है : एंटीलिया केस पर बीजेपी

इस बीच महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे खुद को नजरअंदाज कर जूनियर आईपीएस अफसर रजनीश शेठ  को महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार देने पर नाराज बताए जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com