विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2021

महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पदों पर वैकेंसी: डीजीपी

महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने इस बारे में बताया.

महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पदों पर वैकेंसी: डीजीपी
महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पदों पर वैकेंसी: डीजीपी
Education Result

महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने इस बारे में बताया. नगराले सोमवार को मीरा-भायंदर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा 2019 और 2020 में लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करते हुए ये रिक्तियां भरी जाएंगी.

उन्होंने माना कि नव गठित मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी कर्मचारियों की कमी है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस में रिक्तियों को भरे जाने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अंतर्गत एक समिति बनायी गयी है. यह समिति अगले 15 दिनों में एक योजना तैयार करेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: