महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबु आसिम आजमी ने उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया है. समाजवादी पार्टी नेता अबु आसिम आजमी ने धमकी तौर पर पोस्ट उनकी फोटो व्हाट्सएप चैट भी टैग किया है. जिसमे तीन दिन, टाइम और चाकू और बंदूक से टारगेट लिखा उनका फोटो भी है. सपा नेता ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुंबई पुलिस को टैग कर धमकी देने वाले को आरोपी को पकड़ने की मांग की है.
ये महाशय मेरे निजी फ़ोन नंबर पर कॉल और Whatsapp के माध्यम से मुझे 3 दिन का टारगेट टाइम या जान से मारने की धमकी दी है। यह मामला कोलाबा पुलिस स्टेशन को सूचित किया जा चूका है। मुख्य मंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी (@mieknathshinde), उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी (@Dev_Fadnavis),… pic.twitter.com/0BzIbAZvYo
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) June 26, 2023
अब आसिम आजमी ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ये महाशय मेरे निजी फ़ोन नंबर पर कॉल और Whatsapp के माध्यम से मुझे 3 दिन का टारगेट टाइम या जान से मारने की धमकी दी है. इस बारे में कोलाबा पुलिस स्टेशन को सूचित किया जा चुका. मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर, मुंबई पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर जल्द कार्रवाई करवाने का कष्ट करें."
ये भी पढ़ें : ''एक नई शुरुआत'': नवजोत सिद्धू ने अपनी होने वाली बहू की तस्वीर सोशल मीडिया पर की साझा
ये भी पढ़ें : मेघालय में भीड़ ने बीएसएफ चौकी पर किया हमला, पांच लोग घायल, मुख्यमंत्री की स्थिति पर नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं