आज आ सकती है शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट.
- शेफाली जरीवाला की मौत पर सवालों की बौछार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार.
- 27 जून को अचानक हुई मौत के बाद 28 जून को पोस्टमॉर्टम किया गया था.
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मंगलवार को आने की उम्मीद.
- शेफाली को क्यों आया कार्डियक अरेस्ट, रिपोर्ट से खुलेगा राज.
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत अचानक कैसे हुई, इस सवाल के जवाब का इंतजार उनका परिवार ही नहीं पूरा देश कर रहा है. बासी खाने से लेकर एंटी एजिंग दवाओं तक, कई तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन सच क्या है आखिर शेफाली की मौत की असली वजह क्या है, ये उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Shefali jariwala Postmortem Report) से ही साफ हो सकेगा. एक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 3 दिन बाद भी नहीं आ सकी है. 27 जून की रात उनकी मौत हुई थी, 28 जून को उसका पोस्टमार्टम हुआ था. जानकारी के मुताबिक, 1 या 2 जुलाई को रिपोर्ट आने की उम्मीद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हर उस सवाल का जवाब मिल सकेगा, जो लोगों के जहन में है.
ये भी पढ़ें-20 साल की उम्र जैसा दिखना कोई जादू नहीं, एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने बताया- इंडस्ट्री में इतना प्रेशर क्यों है
शेफाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार क्यों?
कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला 42 साल की उम्र में भी एकदम फिट थीं. वह अपन हेल्थ का अच्छी तरह से ख्याल रखती थीं. रोजाना वर्कआउट भी करती थीं. उनके चहरे का निखार देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल था. इस सब के बाद भी 27 जून की रात अचानक उनकी मौत की खबर आना किसी के लिए भी सदमे से कम नहीं था. शेफाली को करीब से जानने वाले भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे इतनी फिट होने के बाद भी उनको अचाकक कार्डियक अरेस्ट कैसे हुआ.इसके पीछे आखिर कौन सी वजह जिम्मेदार है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलेगा किन 5 सवालों का जवाब
पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शेफाली जरीवाला लंबे समय से एंटी एजिंग और क्सिन व्हाइटनिंग दवाएं ले रही थीं, वो भी डॉक्टर की सलाह के बिना. इसके अलावा वह मल्टी विटामिन्स और अन्य दवाएं भी वह खुद को फिट रखने के लिए लेती थीं. पुलिस को उनके घर से जो दवाएं मिली हैं, उनसे ये आशंका जताई जा रही है कि ये दवाएं उनकी मौत की वजह हो सकती हैं.
- शेफाली की मौत की वजह क्या थी
- मौत की वजह नेचुरल थी या बाहरी कारण
- किसी बीमारी, कार्डियक अरेस्ट या किसी कोई और वजह से मौत हुई
- मौत से पहले कोई दवा ली थी या कोई साइडइफेक्ट था
- क्या खाने से फूड पॉइजनिंग हुई थी
फूड पॉइजनिंग, सेल्फ मेडिकेशन या कुछ और?
आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ भी सामने नहीं आ सका है लेकिन फूड पॉइजनिंग से लेकर सेल्फ मेडिकेशन तक, कई तरह की बातें सूत्रों के हवाले से कही जा रही हैं. इसीलिए उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, ताकि सच पता चल सके.

क्या बासी खाना बनी मौत की वजह?
दरअसल शेफाल की मेड ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्होंने बचा हुआ फ्राइड राइस फ्रिज से गर्म करके खाया था. जिसके बाद ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या बासी खाना तो उनकी मौत की वजह नहीं बन गया. हर एक सवाल का जवाब मिलेगा, बस थोड़ा सा इंतजार और.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं