विज्ञापन

शेफाली जरीवाला ने 'कांटा लगा' के हिट होने के बाद क्या किया? जानें 23 साल के संघर्ष की पूरी दास्तान

Shefali Jariwala Demise: शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया. 2002 में आए कांटा लगा सॉन्ग के बाद कैसा रहा उनका संघर्ष, 23 साल में किन प्रोजेक्ट्स में नजर आई थीं एक्ट्रेस.

शेफाली जरीवाला ने 'कांटा लगा' के हिट होने के बाद क्या किया? जानें 23 साल के संघर्ष की पूरी दास्तान
Shefali Jariwala life after Kaanta Laga: शेफाली जरीवाला का 23 साल का संघर्ष
  • शेफाली जरीवाला ने 2002 में "कांटा लगा" से प्रसिद्धि हासिल की.
  • शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद में हुआ था.
  • बॉलीवुड में उन्होंने "मुझसे शादी करोगी" में छोटा सा रोल किया.
  • टीवी शो "नच बलिए" और "बिग बॉस" में भी नजर आईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Shefali Jariwala Life After Kaanta Laga: शेफाली जरीवाला ने 2002 में अपने म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से रातोंरात शोहरत हासिल की. लेकिन इसके बाद का उनका सफर उतार-चढ़ाव और संघर्षों से भरा रहा. शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. 19 साल की उम्र में उन्हें निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने 'कांटा लगा' के रीमिक्स वर्जन के लिए चुना. महज 7000 रुपये की फीस और टीवी पर खुद को देखने की चाहत ने उन्हें यह मौका लेने के लिए प्रेरित किया. हालांकि उनके पिता शुरू में इसके खिलाफ थे. लेकिन गाने की अपार सफलता ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' बना दिया. यहां शोहरत तो मिली लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के तौर पर वह कदम नहीं जमा सकीं.

किन फिल्मों में नजर आईं शेफाली जरीवाला?

शेफाली जरीवाला पर कांटा गर्ल का जो लेबल लगा वह उससे फिर कभी निकल नहीं पाईं. बॉलीवुड में शेफाली ने 2004 में 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ छोटा सा रोल किया, लेकिन इस पर भी कांटा लगा गर्ल का साया था. उन्होंने 'कभी आर कभी पार' जैसे रीमिक्स गानों में काम किया, लेकिन 'कांटा लगा' वाला जादू दोबारा नहीं चल सका. शेफाली ने 2011 में कन्नड़ फिल्म “हुडुगुरु” में “पंकजा” गाने में भी अपने डांस का हुनर दिखाया. लेकिन यह भी कुछ पल का फेम था.

शेफाली जरीवाला ने टीवी पर कौन से शो किए?

टीवी की दुनिया में शेफाली ने नच बलिए 5 और 7 और बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया, जहां उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान तो खींचा. लेकिन ये स्टारडम उतना ग्रैंड नहीं हुआ. 2024 में 'शैतानी रस्में' में वे आखिरी बार किसी किरदार में नजर आईं. टीवी और फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बीच वो दुनियाभर में स्टेज शो भी कर रही थीं. बेशक परदे पर उनकी तकदीर रंग नहीं ला सकी लेकिन स्टेज पर उनका जादू खूब चला. लेकिन इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी जिंदगी में हर कदम पर उन्हें खुद को साबित करने की चुनौती मिली.

कैसी रही शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ?

पर्सनल लाइफ में शेफाली का सफर और भी मुश्किल था. 2004 में हरमीत सिंह से शादी टूटने के बाद वे मानसिक तौर पर टूट गईं. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका रिश्ता भी खत्म हुआ, लेकिन दोस्ती बनी रही. 2014 में पराग त्यागी के साथ दूसरी शादी ने उनकी जिंदगी को नई दिशा दी. 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे और डिप्रेशन से जूझते हुए, शेफाली ने योग और वर्कआउट से खुद को संभाला. लेकिन 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com