विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 2069 नए केस, 43 मरीजों ने गंवाई जान

कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आने से महाराष्‍ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,81,677 हो गई जबकि 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गई.

महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 2069 नए केस, 43 मरीजों ने गंवाई जान
महाराष्‍ट्र में मंगलवार को कोरोना के 2,069 नए मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

Maharashtra corona cases Updates: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आए और 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,81,677 हो गई जबकि 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गई. अधिकारी ने बताया कि 3,616 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 64,07,936 हो गई. महाराष्ट्र में अब 30,525 उपचाराधीन मामले हैं. 2,31,099 लोग घर पर पृथकवास में हैं और अन्य 1,131 संस्थागत पृथकवास केंद्रों में हैं. 

महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.36 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. सोमवार शाम से 1,16,775 नमूनों की जांच के बाद राज्य में अब तक की गई कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़कर 6,04,20,515 हो गई. मुंबई में दो रोगियों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 418 नये मामले सामने आये जिससे राज्य की राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,49,459 हो गई. वहीं मुंबई में मृतक संख्या बढ़कर 16,164 हो गई.

- - ये भी पढ़ें - -
* गरबा पंडालों में दिखे गैर-हिन्दुओं के प्रवेश निषेध वाले पोस्टर, विहिप ने दिया ये तर्क
* प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वालों से की तीन गुजारिश, आप भी जानें
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com