विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

"अजित पवार की फैमिली पार्टी है NCP, वह BJP का गुलाम नहीं बनना चाहेंगे": NDTV से बोले संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि अगर अगले साल आम चुनाव से पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होते हैं, तो महा विकास अघाडी गठबंधन विधानसभा में 180-185 सीटें और लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटें जीतेगा.

संजय राउत ने 2024 के चुनाव में विपक्ष की जीत का दावा किया.

मुंबई:

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि एनसीपी के शीर्ष नेता अजित पवार बीजेपी में जा सकते हैं. उन्होंने कहा- "अजित ने मीडिया को स्पष्ट रूप से कहा था कि जब तक वह जीवित हैं, वह एनसीपी में रहेंगे. उनके बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. यह उनके परिवार की पार्टी है, बेशक बीजेपी में नहीं जाना चाहेंगे. वह गुलाम के रूप में कहां सेवा करने जाएंगे."

संजय राउत ने NDTV से मंगलवार को ये बातें कही. उन्होंने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा कि फडणवीस डिप्रेशन में हैं, क्योंकि उन्हें अपने जूनियर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के अधीन काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दो दिन पहले दावा किया था कि राज्य की मौजूदा सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी. राउत ने यह भी कहा था कि इस सरकार का ‘डेथ वारंट' जारी हो चुका है. 

'मानसिक स्थिति निश्चित रूप से ठीक नहीं'
उन्होंने कहा, "वह व्यक्ति मुख्यमंत्री रहा है और उसे अपने से छोटे किसी के अधीन काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उसकी मानसिक स्थिति निश्चित रूप से ठीक नहीं है. यह अहंकार की बात नहीं है. मुद्दा यह है कि हम सच बोल रहे हैं. देश के लोगों के लिए लड़ रहे हैं. इसलिए ऐसे नेता अवसाद में चले गए हैं. अवसाद का यह उच्च स्तर बहुत बुरा है." 

'चुनाव हुए तो हम जीतेंगे'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने हाल में दावा किया था कि महाराष्ट्र में दो 'विस्फोटक' घटनाक्रम होंगे. इस दावे पर संजय राउत ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस राज्य सरकार का पतन होगा और कोई और मुख्यमंत्री की जगह लेगा. उन्होंने अपने पहले के दावे को दोहराया कि अगर अगले साल आम चुनाव से पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होते हैं, तो महा विकास अघाड़ी विधानसभा में 180-185 सीटें और लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटें जीतेगा.

शरद पवार के बयान का किया बचाव
उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया कि मीडिया ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. राउत ने यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे मजबूत विपक्षी दलों को तोड़ने की कोशिशों में लगी है. बता दें कि शरद पवार ने रविवार को कहा था कि राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, कल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी रहेगी या नहीं, यह नहीं पता.

'एकनाथ शिंदे के लिए भी चल रही प्लानिंग'
संजय राउत ने यह भी दावा किया कि स्क्रीन के पीछे सीएम एकनाथ शिंदे को बदलने की गतिविधियां चल रही हैं. इसका कारण है कि जो बीजेपी चाहती थी एकनाथ शिंदे वह हासिल करने में फेल साबित हुए हैं. संजय राउत ने रविवार को एमवीए की रैली में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी. राउत ने कहा कि 'यहां तक कि पाकिस्तान भी बताएगा कि असली शिवसेना किसकी है' यह बयान भारत के चुनाव आयोग पर लक्षित था, जो बीजेपी का गुलाम है.

बिना नाम लिए साधा बीजेपी पर निशाना
इस दौरान संजय राउत ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग उद्धव ठाकरे के बयान का हवाला देकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे भी चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान का नाम लेते हैं.

ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अभी चुनाव हुए तो MVA को लोकसभा की 40 और विधानसभा की 185 सीटें मिलेंगी : राउत

शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी : संजय राउत का दावा

देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के 'डेथ वारंट' वाले बयान पर किया पलटवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com