विज्ञापन

Video: कार चला रहे शख्स को आया हार्ट अटैक, 9 वाहनों को रौंद डाला, हो गई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बिजनेसमैन को हार्ट अटैक (Kolhapur Businessmen Heart Attack) आया था. जिसकी वजह से कार पर से उनका कंट्रोल खो गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. पढ़ें गिरीश नायर की रिपोर्ट.

Video: कार चला रहे शख्स को आया हार्ट अटैक, 9 वाहनों को रौंद डाला, हो गई मौत
कार चलाते समय आया हार्ट अटैक.
कोल्हापुर:

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से डरा देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक व्यवसायी की जान चली गई. दरअसल कार चलाते समय उसको हार्ट अटैक आ गया. जिसकी वजह से उसकी कार ने कंट्रोल खो दिया और ऑटो रिक्शा और अन्य दो पहिया वाहनों समेत करीब 9 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बिजनेसमैन की मौत हो गई. ये घटना शनिवार तड़के करीब 2 बजे शहर के टेम्बलाई गेट फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड की है. हार्ट अटैक आते ही व्यवसायी का कंट्रोल कार से खो गया और उनकी कार सड़क पर 9 अन्य गाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रसत हो गई. 

कार चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बिजनेसमैन को हार्ट अटैक आया था. जिसकी वजह से कार पर से उसका कंट्रोल खो गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो डरा देने वाला है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान धीरज शिवाजीराव पाटिल के रूप में हुई है. उनकी उम्र 55 साल थी. वह करवीर विधायक पीएन पाटिल के भतीजे थे.

धीरज मूल रूप से साडोली खालसा गांव के रहने वाले थे. लेकिन फिलहाल राजारामपुरी में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि SUV कार चला रहे धीरज पाटिल को एक दम से हार्ट अटैक आया.  हृदय गति रुकने की वजह से कार की स्पीड और तेज हो गई और वह सड़क पर खड़ी नौ गाड़ियों से जा टकराई. 

हादसा कैसे हुआ?

कोल्हापुर के रहने वाले धीरज पाटिल MG विंडसर कार चला रहे थे. टेम्बलाई गेट फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही उनको दिल का दौरा पड़ गया. जिसकी वजह से कार पर से उनका कंट्रोल खो गया.उनकी बेकाबू कार ने कई दोपहिया वाहनों समेत अन्य वाहनों को रौंद दिया. वहीं इस हादसे में धीरज की भी मौत हो गई. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: