विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

महाराष्ट्र : भाजपा ने पुणे में दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा पेठ और चिंचवड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

महाराष्ट्र : भाजपा ने पुणे में दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा पेठ और चिंचवड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. भाजपा ने कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से हेमंत रसाने, जबकि चिंचवड सीट से अश्विनी जगताप को मैदान में उतारा है. उपचुनाव के लिए 26 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे दो मार्च को आएंगे. भाजपा के मौजूदा विधायकों - कस्बा पेठ से मुक्ता तिलक और चिंचवड से लक्ष्मण जगताप की हाल में मृत्यु के कारण उपचुनाव  अश्विनी जगताप दिवंगत लक्ष्मण जगताप की पत्नी हैं.

रसाने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन सीट पर निर्विरोध चुनाव कराने के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन अन्य दल इच्छुक नहीं दिख रहे हैं. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा भारी मतों से उपचुनाव जीतेगी.''

फडणवीस ने ट्वीट कर उपचुनावों के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सफलता की कामना की. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि चूंकि ये उपचुनाव मौजूदा भाजपा विधायकों के निधन के कारण हो रहे हैं, इसलिए वह अन्य दलों से अपील करेंगे कि वे चुनाव न लड़ें, ताकि भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए जाएं.

यह भी पढ़ें-
दिल्ली समेत देश के ज्यादातर इलाकों में कम हो रही ठंड, न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा
अडाणी समूह के क्रेडिट प्रोफाइल पर किसी प्रकार का तुरंत प्रभाव नहीं पड़ेगा : रेटिंग एजेंसी Fitch

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महाराष्ट्र : CBI ऑफिसर बन साइबर ठगों ने रेलवे अधिकारी से ठगे 9 लाख रुपये
महाराष्ट्र : भाजपा ने पुणे में दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए
"मुंबई में घटी मराठियों की आबादी, उनके लिए आरक्षित किए जाएं 50% घर" : चुनाव से पहले उद्धव गुट शिवसेना ने रखी मांग
Next Article
"मुंबई में घटी मराठियों की आबादी, उनके लिए आरक्षित किए जाएं 50% घर" : चुनाव से पहले उद्धव गुट शिवसेना ने रखी मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com