विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2023

मुंबई में मौसम ने बदला रंग, ठाणे और पालघर सहित उत्तर मध्य महाराष्ट्र में कल हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने कल मुंबई , ठाणे , पालघर सहित उत्तर कोकण , उत्तर मध्य महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र में हल्‍की बारिश की संभावना जताई है.

मुंबई में मौसम ने बदला रंग, ठाणे और पालघर सहित उत्तर मध्य महाराष्ट्र में कल हो सकती है बारिश
प्रतीकात्‍मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ
पूर्व की ओर से तेज हवाएं चलने के कारण हुआ ऐसा
तेज हवाओं के साथ बारिश भिगो सकती है मुंबईकरों को
मुंबई:

महानगर मुंबई में मौसम ने करवट ली है. आज मुंबई में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने कल मुंबई , ठाणे , पालघर सहित उत्तर कोकण , उत्तर मध्य महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र में हल्‍की बारिश की संभावना जताई है. उत्‍तर मध्‍य महाराष्‍ट्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मुंबई मौसम विभाग की अधिकारी सुषमा नायर महानगर में तापमान बढ़ने की वजह है कि पूर्व की ओर से तेज हवाएं चल रही है. साथ ही समुद्र से जो हवाएं चल रही है जिसे "सी ब्रिज" कहते है उसके सेटिंग में भी बहुत देरी चल रही थी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी भारत के गुजरात के कुछ हिस्सों में भी अगले तीन-चार दिनों के दौरान बेमौसम बारिश हो सकती है. आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जबकि उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है.  मौसम विभाग ने बनासकांठा, पाटन, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहने का भी पूर्वानुमान किया है. आईएमडी के अनुसार, उत्तरी गुजरात और उसके आसपास के इलाकों के ऊपर बना एक चक्रवात उत्तर गुजरात और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ गया है. (भाषा से भी इनपुट)

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com