विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

शिवसेना नेता संजय राउत और परिवार पर ED का शिकंजा, 11.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस दिया

कुर्की के लिए दिए गए नोटिस  की संपत्तियों में संजय राउत की अलीबाग में जमीन और दादर में उनका घर भी शामिल है.

Sanjay Raut और उनके परिजनों के खिलाफ ED का शिकंजा कसता जा रहा है

मुंबई:

शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत और उनके परिजनों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है. ईडी ने प्रवीण राउत, वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस दिया है. ये कार्रवाई मेसर्स गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गोरेगांव की मुंबई में पतराचाल  परियोजना के पुनर्विकास में पाई गई अनियमितता के संबंध में की गई है.  कुर्की के लिए दिए गए नोटिस  की संपत्तियों में संजय राउत की अलीबाग में जमीन और दादर में उनका घर भी शामिल है. ED के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव में पतरा चाल के 672 रहवासियों के पुनर्वसन की जिम्मेदारी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को  सौंपी गई थी. HDIL के राकेश कुमार वाधवान, सारंग वाधवान और प्रवीण राउत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे. सोसाइटी का  म्हाडा और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बीच करार हुआ था. 

करार  के अनुसार, डेवलपर को किरायेदारों के लिए 672 फ्लैट बनाकर देने थे और  शेष बचे क्षेत्र को डेवलपर को बेचना था लेकिन गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन  ने 9 दूसरे डेवलपर्स को एफएसआई बेचकर म्हाडा को गुमराह किया और 672 विस्थापितों के लिए लगभग 901.79 करोड़ रुपये वसूल किए लेकिन उन्हें कोई मकान नही दिया. यही नहीं तो  गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने मीडोज नाम से एक प्रोजेक्ट भी शुरू किया है और फ्लैट खरीदारों से करीब 138 करोड़ रुपये की बुकिंग ली.इस तरह  गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों  अवैध तरीके से लगभग 1039.79 करोड़ बनाए।

ED का दावा है कि अब तक मनी ट्रेल की जांच में खुलासा हुआ है कि HDIL से प्रवीण राउत के खाते में करीब 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. प्रवीण राउत ने उसे अपने करीबी सहयोगियों, परिवार के सदस्यों, उनके व्यापारिक संगठनों आदि के विभिन्न खातों में स्थानांतरित की जिसमें एक नाम शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत का भी है.पता चला है कि 2010 में अपराध से प्राप्त राशि में से 55 लाख रुपये वर्षा राउत के खाते में जमा किए गए थे.ईडी 1034 करोड़ के पतरा चाल भूमि घोटाला मामले में शामिल रहे प्रवीण राउत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

- ये भी पढ़ें -

* विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव होंगे, अभी नेपाल में भारतीय राजदूत
* "कैग ने ‘‘नमामि गंगे'' के लिए दिए गए फंड का उपयोग नहीं करने पर बिहार सरकार की आलोचना की
* "राज्यसभा में BJP ने लगाई सेंचुरी, जानें, अब संसद के उच्च सदन में किस पार्टी के हैं कितने सदस्य

करौली में हिंसा के दौरान एक पुलिस कर्मी ने आग से घिरी मां और उसके बच्चे को बचाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com