विज्ञापन
This Article is From May 28, 2024

छगन भुजबल का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का दर्द छलका, विधानसभा चुनाव में मांगी इतनी सीट

विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी की बैठक में अजीत पवार के सामने भुजबल ने अपनी हिस्सेदारी का आंकड़ा एकदम साफ कर दिया. इससे लगभग ये साफ हो गया है कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में कितनी सीट चाहिए. 

छगन भुजबल का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का दर्द छलका, विधानसभा चुनाव में मांगी इतनी सीट
छगन भुजबल नासिक सीट से नहीं लड़ सके लोकसभा चुनाव

महाराष्ट्र के दिग्गज मंत्री छगन भुजबल ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 80 से 90 सीटों की मांग कर दी है. इससे ये साफ होता नजर आ रहा है कि जब विधानसभा चुनाव के लिए महायुति गठबंधन सीटों का बंटवारा होगा तो फिर से खींचतान देखने को मिल सकती है. छगन भुजबल का ये बयान सीट बंटवारे से पहले का ट्रेलर है. असली पिक्चर तो सीट बंटवारे के वक्त ही साफ हो पाएगी. यूं तो अभी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में थोड़ा वक्त है, लेकिन उससे पहले ही छगन भुजबल ने आंख दिखाना शुरू कर दिया है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां

लोकसभा चुनाव के नतीजे अभी सामने नहीं आए, मगर इससे पहले ही महाराष्ट्र में सियासी दलों ने 4 महीने बाद यानी अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच एनसीपी के नेता ने सीट बंटवारे के वादे को याद दिलाते हुए आंख दिखाना भी शुरू और दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी की बैठक में अजित पवार के सामने भुजबल ने अपनी हिस्सेदारी का आंकड़ा एकदम साफ कर दिया. इससे लगभग ये साफ हो गया है कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में कितनी सीट चाहिए. 

विधानसभा चुनाव से पहले छगन भुजबल का दर्द छलका

छगन भुजबल ने कहा कि हमें 80-90 सीट मिलेगी, इतनी सीट हमें मिलनी चाहिए और इस बात का ध्यान रखना होगा. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटो में से बीजेपी-28,शिवसेना ( शिंदे) - 15 और अजित पवार की एनसीपी को केवल 5 सीटे मिली थी. नासिक की सीट को लेकर एनसीपी और शिंदे खेमे वाली शिवसेना के भी खींचतान देखने को मिली थीं. 

नासिक की सीट से खुद छगन भुजबल चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन आख़िरी मौक़े पर उन्हें ये सीट छोड़नी. इसलिए माना जा रहा है कि उनका यही दर्द अब सबके सामने आया है. भुजबल ने अपने दर्द को अजित पवार के सामने रखा.

भुजबल की मांग पर अजित पवार और फडणवीस की प्रतिक्रिया

भुजबल की इस मांग पर अजित पवार ने कहा कि अपनी पार्टी बढ़नी चाहिए. यह सभी को लगता है इसमें कुछ ग़लत नहीं है, लेकिन नासिक की सीट को लेकर जो कुछ हुआ वह सही नहीं है. उधर एनसीपी के आक्रामक रूख पर बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने भी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बंटवारे में सभी दलों का सम्मान रखा जाएगा. इन पार्टियों के साथ आने से एक दूसरे से आगे रहने की होड़, बग़ावत, नाराज़गी जैसी चीज़ें तो होगी. इसलिए कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की लड़ाई बाकी विधानसभा चुनाव से बेहद कठिन और रोचक रखने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com