विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

हरियाणा सीएम मनोहर लाल के ट्वीट पर कांग्रेस ने ली चुटकी, बोले- 'मोदी जी की जाने वाली अब सरकार है'

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीन चरणों के मतदान मंगलवार को खत्म हो चुके हैं.

हरियाणा सीएम मनोहर लाल के ट्वीट पर कांग्रेस ने ली चुटकी, बोले- 'मोदी जी की जाने वाली अब सरकार है'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर- (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीन चरणों के मतदान मंगलवार को खत्म हो चुके हैं. अभी भी बाकी चार चरण के मतदान होना बाकी है. उससे पहले देशभर में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने को मिल रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी की सरकार दोबारा आने को लेकर राइमिंग लाइनें लिखी. जिसमें उन्होंने पिछली यूपीए सरकार पर अप्रत्यक्ष तरीके से तंज कसा. इस ट्वीट पर हरियाणा के ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने उन्हें घेरे में लिया.

कांग्रेस से 'न्‍याय' की उम्‍मीद में उदित राज ने नाम से हटाया 'चौकीदार'

पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने ट्वीट किया और लिखा- 

''झूठ पर जीत का प्रहार है,
घोटालों का बंद हुआ व्यापार है,
जनता अब समझदार है,
मोदी जी एक बार फिर पीएम बनने को तैयार हैं'' 

इन लाइनों के साथ ट्वीट में एक हैशटैग का भी यूज किया है, जो ट्विटर पर काफी दिनों से ट्रेंड में है. वह है #AayegaToModiHi (आएगा तो मोदी ही). इस पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने चुटकी ली.

वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी से होगा मुकाबला: NDTV सूत्र

तंवर ने ट्वीट किया-

''झूठों की ही अब सरकार है, 
जुमलेबाजी से देश में हाहाकार है, 
जनता अब सही कहा समझदार है, 
कांग्रेस का न्याय अब भाजपाई नीतियों पर प्रहार है, 
मोदी जी की जाने वाली अब सरकार है.'' 

हरियाणा में कांग्रेस व बीजेपी के बीच टक्कर देखी जा सकती है. अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने बुधवार को ही एक और ट्वीट करते हुए सीएम खट्टर पर निशाना साधा था. उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''खट्टर साहब! कांटा तो जनता निकालेगी. जो कांटा उसके पैर में पांच साल पहले धोखे से चुभ गया था. जनता आपको और आपकी जुमलेबाज पार्टी को दिखा रही है, 23 तारीख तक इंतजार करिए पूरी पिक्चर देखने को मिलेगी.''

Video: भोपाल में प्रज्ञा सिंह ठाकुर मजबूत हैं या फिर दिग्विजय सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com