विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ऐसा है देश का मिजाज...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने कई आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस जावबी कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. हाल ही में कुछ पंक्तियां इस पर लिखी गई है. पढ़ें.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ऐसा है देश का मिजाज...

Operation Sindoor: पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ गई है. अजमेर की सड़कों पर भी इसका ज़बरदस्त असर देखने को मिला. आम नागरिक तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा. स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटीं और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक-दूसरे को बधाई दी. लोगों का कहना है कि भारत ने आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जाकर करारा जवाब दिया है, जिससे पूरी दुनिया को भारत की नई नीति का संदेश मिला है...'नया भारत, अब चुप नहीं बैठता.'

देशभक्ति की गूंज के बीच एक भावुक कर देने वाली कविता लिखी गई है, जो कि ऑपरेशन सिंदूर को सलामी दे रही है. ये कविता लिखी है रोहित कुमार ने:- 

छब्बीस बेगुनाहों की कुर्बानी का
दर्द अभी भी सीने के अंदर हैं,
पहले का भारत अब का भारत में
ज़मीन आसमां का अंतर है।।

तुम चांद झंडे पर लगाते हो 
हम झंडा चांद पर लहराते हैं,
तुम दिखाते हो कायरता 
हम बहादुरी दिंखाते हैं।।

करोगे मिन्नते घुटनों पर बैठ 
दिन अब वो दूर नहीं,
तोड़कर अपना भ्रम सारा याद रखो 
अब हम मज़बूर नहीं।।

अब जाना अपने आकाओं के पास
अपना दुखड़ा अपना सब बात रखना,
उरी, पुलवामा के बाद पाक 
ऑपरेशन सिंदूर याद रखना।।

आतंकवादियों की सुरक्षा में
तुम खुद हाज़िर रहने लगे,
खुद पर बात आई तो तुम 
भारत को काफ़िर कहने लगे।।

तुम बात बताओं क्या कसूर था उस बच्चे का
आखिंर क्यों उसको उसके पिता से दूर किया,
एक नव विवाहित कन्या का माथे का सूना 
तुमने सिंदूर किया।।

क्रोध में आ गया हैं भारत अब तुम 
छुप जाओं चार दिवारीं में,
कोई तरस कोई दयां नहीं अब 
कोई साथ ना दें तुम्हारा लाचारी में।। 

बस देखो तमाशा और जब हो अफसोस
तो आंखों पर अपना हाथ रखना,
उरी, पुलवामा के बाद पाक 
ऑपरेशन सिंदूर याद रखना।।

ऑपरेशन सिंदूर याद रखना...

इस कविता ने देशवासियों की भावनाओं को और भी गहराई दी है. लोग कह रहे हैं कि उरी और पुलवामा के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि भारत अब केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों से जवाब देता है. मोदी सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि यह एक साहसी कदम था, जिसने आतंक के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com