विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

नहाने से पहले बालों पर लगाएं ये चीजें, Hair Wash के बाद दिखेगा असर, फिसलने लगेंगी उंगलियां  

Hair Wash Routine: हेयर वॉश करने से पहले कुछ घरेलू चीजें लगाने पर बालों में कमाल की खूबसूरती और चमक देखने को मिलती है. मुलायम बाल पाना चाहते हैं तो जरूर ट्राई करें ये नुस्खे. 

नहाने से पहले बालों पर लगाएं ये चीजें, Hair Wash के बाद दिखेगा असर, फिसलने लगेंगी उंगलियां  
Soft Hair Home Remedies: मुलायम और घने बालों के लिए सिर धोने से पहले लगाएं ये चीजें. 

Hair Care: बाल धोने के बाद अक्सर रूखे-सूखे नजर आते हैं. इन बालों में हाथ लगाया जाए तो उंगलियां बालों में चिपकने लगती हैं. अगर आपकी समस्या भी यही है तो कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जो आपके काम आ सकते हैं. असल में हमारी रसोई खजाने का पिटारा होती है. रसोई में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें बाल धोने (Hair Wash) से पहले लगा लिया जाए तो बालों पर सैलून ट्रीटमेंट जैसी शाइन नजर आती है. प्राकृतिक रूप से चमकदार (Shiny Hair) और मुलायम बाल पाने के लिए नहाने से पहले  जरूर लगाएं ये चीजें. 

सर्दियां आते ही फटने लगी हैं एड़ियां तो शुरू कर दीजिए लगाना ये चीजें, Cracked Heels हो जाएंगी मुलायम 


मुलायम बालों के घरेलू उपाय | Soft Hair Home Remedies 

तेल मालिश


बालों को धोने से 1 से 2 घंटे पहले तेल से मालिश की जाए तो तो बालों को भरपूर पोषण मिलता है. आप नारियल का तेल (Coconut Oil) लेकर उसे हल्का गर्म करके सिर की मालिश कर सकते हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा, बाल मजबूत होने में मदद मिलेगी और साथ ही बालों को धोने के बाद वे उलझे हुए नजर नहीं आएंगे. आप चाहें तो सिर धोने से एक रात पहले भी इस नुस्खे को अपना सकती हैं. 

एलोवेरा जैल 

बालों के लिए एलोवेरा जैल भी कुछ कम असरदार नहीं होता. एलोवेरा का ताजा गूदा या फिर बाजार से आने वाले एलोवेरा जैल को बालों पर लगाया जा सकता है. इसे उंगलियों में लेकर बालों की जड़ से सिरों तक लगाएं और फिर बालों को बांध लें. एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) लगाने के 20 से 25 मिनट बाद सिर धोएं. आपको हेयर वॉश करने के बाद असर नजर आने लगेगा. 

दही 


कई बार बालों पर जमी गंदगी और रूसी बालों को बेजान बना देती है. ऐसे में दही (Curd) का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक कटोरी में दही लें और पूरे सिर पर लगा लें. दही में वॉटर कंटेट ज्यादा होता है इसीलिए बालों में इसे लगाने के बाद शावर कैप पहन लें या कोई पॉलिथिन बांधें. इसे सिर पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह बालों की डीप क्लेंजिंग करने के लिए अच्छा है जिससे बाल धोने के बाद मुलायम हो जाते हैं. 

दूध और शहद 


एक कटोरी लें और उसमें दूध डालें. अब इसमें एक चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें. इस मिश्रण को उंगलियों में लेकर या रूई की मदद से स्कैल्प पर और बालों के सिरों तक लगा लें. इसे बालों पर 15 मिनट रखने के बाद सिर धो लें. आपके बाल इतने मुलायम और चमकदार हो जाएंगे कि आपको बालों पर कंडीशनर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

एपल साइडर विनेगर 


पानी में डाइल्यूट करके आप एपल साइडर विनेगर को बालों में लगा सकती हैं. इसे लगाने के लिए एक कप पानी लें और उसमें एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. सिर पर शैंपू लगाने से पहले इस पानी से बालों को धोएं. इससे सिर में होने वाली खुजली दूर होती है, बालों में चमक दिखती है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है. 

सुबह के समय इस सेहतमंद ड्रिंक को पीना है बेहद फायदेमंद, पेट रहेगा दुरुस्त और वजन भी होगा कम 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com