
इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवन दीप राजन की कार आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. अमरोहा में सुबह करीब 3:00 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में गायक को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार कार में पवन दीप के अलावा उनके दो और साथी मौजूद थे. इस हादसे में उन्हें भी गंभीर चोट आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने इनकी मदद की और इन्हें कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से इन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पवनदीप के पैरों और हाथों में चोटें आई है.
कैसे हुआ ये हादसा
ये सड़क हादसा उस समय हुआ जब वो उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे. उनकी कार की टक्कर हाइवे पर खड़े एक केंटर से हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झप्पी आने के कारण ये हादसा हुआ है. ये दुर्घटना थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं