
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए हमले को लगभग 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भी पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सोमवार रात को बिना किसी उकसावे के एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी ,अखनूर और कश्मीर के कुपवाड़ा व बारामुला सेक्टर में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया.
बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के जख्म देश के नागरिकों को अभी तक चोट कर रहे हैं और इस दिशा में भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है. भारत सरकार ने हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कमतर करना शामिल था. जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया तथा किसी तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार का व्यापार बंद कर दिया.
ताजा दंडात्मक उपायों के तहत भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और लोक नीति के आधार पर तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. नई दिल्ली ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं