
Teeth Cavity Remedies: टूथ कैविटी, जिसे दंत क्षय या दांतों की सड़न कहा जाता है, आपके दांतों में छोटे-छोटे छेद होते है जो धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं. यह मुंह में बैक्टीरिया द्वारा चीनी और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट पर पनपने और एसिड बनाने से होता है, जो दांतों की बाहरी कठोर परत (इनेमल) को नुकसान पहुंचा सकता है. आज के समय टूथ कैविटीज की समस्या काफी देखी जा सकती है. बच्चे से लेकर बड़े तक इस समस्या से जूझ रहे हैं. असल में कैविटीज (Cavities) के कई कारण हो सकते हैं. दांतों का साफ ना होना, मुंह में बैक्टीरियल इंफेक्शन, मीठी चीजों का ज्यादा सेवन, या हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या. लंबे समय तक टूथ कैविटी से दांत खराब होने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप दवाओं की जगह घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वो उपाय.
दांतों के कीड़ों को कैसे हटाएं- (Dant Ke Kide Kaise Hataye)
भारतीय किचन में मौजूद लहसुन ना सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि शरीर को भी कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. लहसुन को कई तरह की डिशेज में तड़के के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लहसुन को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लहसुन में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इसे एक बेहतरीन पेनकिलर बनाते हैं, जो दांतों के दर्द और कीड़ों से राहत दिला सकते हैं. दांतों के कीड़ों को दूर करने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मांस से ज्यादा दिखती हैं हड्डियां तो इस चीज का करें सेवन, तेजी से बढ़ने लगेगा वजन

Photo Credit: Canva
दांतों के कीड़ों के लिए कैसे करें लहसुन का इस्तेमाल- (How To Use Garlic For Teeth Cavity)
1. दांतों के कीड़ों को दूर करने के लिए आप लहसुन को कुचल कर कीड़ों वाली जगह पर लगा सकते हैं.
2. लहसुन के तेल को दांतों के कीड़ों वाली जगह पर लगा सकते हैं. इससे कैविटी और दांत दर्द से छुटकारा मिल सकता है.
3. अगर आप दांतों के कीड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो लहसुन के पानी से कुल्ला कर सकते हैं.
महिलाओं के लिए अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने का सबसे सही और प्रभावी तरीका क्या है? डॉक्टर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं