विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

कानपुर की जूता फैक्टरी में आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले

इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए. बता दें कि जूता फैक्टरी में देर रात भीषण आग लग गई थी. हादसे के वक्त इमारत के चौथे फ्लोर पर एक परिवार फंस गया था. 

कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक जूता फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. पीटीआई के मुताबिक इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए. बता दें कि जूता फैक्टरी में देर रात भीषण आग लग गई थी. हादसे के वक्त इमारत के चौथे फ्लोर पर एक परिवार फंस गया था. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवार के 5 लोगों की मौत पर दुख जताया है. मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राहत और बचाव के कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार का प्रशासन को निर्देश भी दिया है.

चमनगंज थाना क्षेत्र की घटना

बता दें कि यह घटना कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर की है. यहां रविवार रात को चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. वहीं इमारत के दूसरे फ्लोर पर जूता फैक्टरी होने की वजह से इस आग ने विकराल रूप ले लिया था. घटना की जानकारी मिलते की दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. 

अस्पताल में हुई सभी घायलों की मौत

आग की लपटों से घिरी हुई इमारत में दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर इमारत से कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया था लेकिन आग में फंसे रहने के कारण वो सभी बुरी तरह से जल गए थे. इतना ही नहीं रेस्कूय ऑपरेशन के बाद सभी को अस्पताल तो भेजा गया था लेकिन किसी की भी जान नहीं बच पाई. 

सबसे पहले बेसमेंट में लगी थी आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी और फिर तेजी से फैलते हुए महज 20 मिनट में ही इमारत के ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. दमकल की टीमें आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही थीं. हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया कि इमारत में आग किस वजह से लगी थी. वैसे लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com