
'मैं कसम खाकर कहता हूं. अगर हिंदुस्तान की सेना ने पाकिस्तान पर हमला किया तो हम उनका (यानी भारत) का साथ देंगे.' इस एक लाइन ने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि ये लाइन कोई और नहीं...बल्कि खुद पाकिस्तान के मौलाना मस्जिद से बोल रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा की एक मस्जिद के मौलाना मोहम्मद रंगीला ने पाकिस्तानी सरकार और सेना पर जमकर भड़ास निकाली.
खैबर पख्तूनख्वा की एक मस्जिद के मौलाना मोहम्मद रंगीला ने ऐलान कर दिया कि कसम है, अगर भारत हमला करता है, तो हम भारतीय सेना के साथ खड़े होंगे. खैबर पख्तूनख्वा – वही इलाका है जहां तहरीक-ए-तालिबान का डंका बजता है. एक वक्त था जब यहां पाकिस्तान की फौज ने जनता को जीने नहीं दिया था...यही वजह है कि अब यहां के लोग पाकिस्तानी फौज को नहीं, बल्कि भारतीय सेना को सलाम ठोकने की बात कर रहे हैं.
बलूचिस्तान की तरह यहां भी लोग गायब होते रहे, लेकिन अब आवाजें बुलंद हो रही हैं. साफ-साफ कहा जा रहा है कि 'जिन्ना साहब का पाकिस्तान अब अंदर से ही दरकने लगा है. बाहर से दुश्मन की जरूरत ही क्या, जब अंदर ही बगावत के नारे गूंजने लगे'.
वहीं पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की मशहूर लाल मस्जिद से भी ऐसी बात कही गई, जिसे सुनकर पाकिस्तान की सरकार, सेना और वहां पलने वाले आतंकियों के होश उड़ जाएंगे. 1960 के दशक में बनी इस्लामाबाद की ये लाल मस्जिद काफी मशहूर है. इस मस्जिद के इमाम का पाकिस्तान की आवाम पर काफी गहरा प्रभाव पहुंचता है. इस लाल मस्जिद के मौजूदा इमाम का नाम है मौलाना अब्दुल अजीज गाजी, जिन्होंने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने भारत के साथ युद्ध में सरकार और सेना का समर्थन करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने अपने एक भाषण में उलटा पाकिस्तान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में भारत से ज्यादा दमन है. भारत की तुलना में पाकिस्तान में मुस्लिमों पर कहीं ज्यादा दमन होता है.
मौलाना गाजी ने पाकिस्तान की आवाम से गुजारिश करते हुए कहा कि पाकिस्तान का ये युद्ध इस्लाम की रक्षा के लिए नहीं है. बल्कि ये केवल राष्ट्रीयता की लड़ाई है. इसलिए हमें इसमें शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा जब इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के मौलाना ने मस्जिद में मौजूद सैकड़ों लोगों से पूछा कि भारत के खिलाफ जंग में कौन पाकिस्तानी सेना और सरकार का साथ देगा? आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी ने झूठे तौर पर भी ना तो हाथ खड़ा किया और ना ही कोई हामी भरी. ऐसे में पाकिस्तान के होश उड़ना तय है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं