विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2022

पार्टी सीज़न के लिए बेस्ट है कियारा आडवाणी की मिनी ड्रेस

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की पिंक मिनी ड्रेस किसी भी पार्टी ओकेजन के लिए शानदार आउटफिट है.

पार्टी सीज़न के लिए बेस्ट है कियारा आडवाणी की मिनी ड्रेस
कियारा आडवाणी शानदार लग रही हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कियारा आडवाणी पिंक ड्रेस में पार्टी के लिए तैयार हैं
कियारा आडवाणी ने स्पार्कल ड्रेस छोड़कर मोनोक्रोम लुक चुना
कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा' के प्रमोशन में काफी बिज़ी हैं. वह फिल्म के अपने सह-कलाकार विक्की कौशल के साथ फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इस सीजन में स्पार्कल आउटफिट पहने नज़र आ रही हैं. काउल नेक इरिडेसेंट गाउन में कैटरीना कैफ से लेकर सान्या मल्होत्रा के चमचमाते लहंगे तक, एक्ट्रेसेस जानती हैं कि यह स्पार्कल सीज़न है. वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने स्पार्कल आउटफिट को दरकिनार कर फिल्म प्रमोशन के लिए मोनोक्रोम आउटफिट पहनने का ऑप्शन चुना.  

c62e3l8g

उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में कियारा ने मुंबई में अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए हॉट पिंक कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस में उनके कर्व्स काफी फिटेड हैं, ड्रेस में पफ्ड पावर शोल्डर और लॉन्ग स्लीव्स के साथ डीप वाइड नेकलाइन है. इस पिंक कलर की ड्रेस में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

ujra2mp8

उन्होंने स्टटेड ऐक्रेलिक हील्स और हूप इयररिंग्स के साथ अपनी एक्सेसरीज को कम से कम रखा था. कियारा ने बालों के लिए हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल चुना था और उन्होंने गालों पर पिंक ब्लश, डार्क ब्रो और ग्लॉसी लिप्स के साथ अपने आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट किया था. इसी के साथ हम अगली पार्टी के लिए कियारा आडवाणी के पिंक नंबर से बेहतर ऑप्शन के बारे में नहीं सोच सकते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: