
2025 का महाकुंभ इस साल की शुरुआत का बहुत बड़ा इवेंट था. प्रयागराज में हुए महाकुंभ से एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिले और एक से एक पर्सनैलिटी सामने आईं. IITian बाबा से लेकर कलयुग के श्रवण तक यह सिलसिला लंबा चला था. इन ही में से एक थीं मध्य प्रदेश की 16 साल की वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले जिन्होंने उस समय इंटरनेट पर हंगामा मचाया हुआ था. महाकुंभ खत्म होने के 2 महीने बाद अब मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखकर नेटिजन्स हैरान हो गए हैं. आइए देखते हैं कैसा है वायरल गर्ल के यह ट्रांसफॉर्मेशन.
वायरल गर्ल मोनालिसा के नए लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक इंस्टाग्राम पर मोनालिसा का नया लुक की वीडियो शेयर किया है जिसमें मोनालिसा अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वीडियो क्लिप में मोनालिसा के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर आप चौंक जाएंगे. वायरल गर्ल इस क्लिप में दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं, इस क्लिप में उनका अंदाज बिल्कुल ही अलग नजर आ रहा है. उन्होंने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना हुआ है और उनके बाल बंधे हुए हैं साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ने उनके गले को हरे रंग की ज्वैलरी से सजाया है जो उनके पूरे लुक को हाइलाइट कर रहा है.
इस ही बीच वायरल गर्ल के बॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर भी लोग सवाल कर रहे हैं. फिल्म मेकर सनोज मिश्रा की रेप के आरोप में गिरफ्तारी के बाद से तो मोना की फिल्म 'डायरीज ऑफ मणिपुर' मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं