
Vaibhav Suryavanshi, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 50th Match: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला बीते कल (एक मई) राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां आरआर की टीम को अपने युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से एक और आतिशी पारी की उम्मीद थी. मगर एमआई के खिलाफ वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. मैच के दौरान वह दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. वह आईपीएल में शून्य पर आउट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
शाह मुरीद के नाम दर्ज है सबसे कम उम्र में शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड शाह मुरीद के नाम दर्ज है. वह लाहौर में साल 2012 में टाइगर्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 13 वर्ष और 284 दिन में शून्य पर आउट हो गए थे. जिसके बाद से ये अनचाहा रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.
A 2 ball duck by Vaibhav Suryavanshi. pic.twitter.com/ws7jFKFevY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2025
तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः जॉर्ज सेसे और रेमंड कोकर काबिज हैं. जॉर्ज, नाइजीरिया के खिलाफ गए मुकाबले में 14 वर्ष और 313 दिन एवं रेमंड, मोजाम्बिक के खिलाफ 15 वर्ष और 81 दिन की उम्र में बिना खाता खोले आउट हुए थे.
टी20 में शून्य पर आउट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
13 वर्ष और 284 दिन - शाह मुरीद - बनाम टाइगर्स - लाहौर - 2012
14 वर्ष और 35 दिन - वैभव सूर्यवंशी - बनाम मुंबई इंडियंस - जयपुर - 2025
14 वर्ष और 313 दिन - जॉर्ज सेसे - बनाम नाइजीरिया - लागोस - 2021
15 वर्ष और 81 दिन - रेमंड कोकर - बनाम मोजाम्बिक - रवांडा - 2022
यह भी पढ़ें- RR vs MI: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं