विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

अपनी गीदड़-भभकी से बाज नहीं आया पाकिस्तान, पहलगाम अटैक पर भारत की तैयारी देख पाक आर्मी चीफ ने कहा...

Pahalgam Kashmir Terrorist Attack: पीएम मोदी ने सेना को पाकिस्तान पर एक्शन लेने के लिए फ्री हैंड दे दिया है और तब से पाकिस्तान बैकफुट पर दिखाई दे रहा है. जानिए उसकी तरफ से क्या कहा जा रहा.

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर
स्क्रीनशॉट

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान का चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है. भारत 26 मौतों के जिम्मेदार हत्यारों को और उनके आकाओं को न्याय के कटघरे में खड़ा करने को तैयार है. पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है. ऐसे में पाकिस्तान अलग-थलग और डरा नजर आ रहा है और उसकी ओर से गीदड़भभकी दी जा रही है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार कहा कि भारत के किसी भी "दुस्साहस" का त्वरित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा.

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पाकिस्तान पर एक्शन लेने के लिए फ्री हैंड दे दिया है और तब से पाकिस्तान बैकफुट पर दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने तो बुधवार को रात के 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यहां तक कहा कि उसे अगले 24-36 घंटों के भीतर भारत से घुसपैठ की उम्मीद है.

एक सैन्य अभ्यास के बीच पाकिस्तान के सैनिकों को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सेना के "अडिग संकल्प" की पुष्टि की. जनरल असीम मुनीर ने कहा, "कोई अस्पष्टता न रहे: भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित, दृढ़ और जोरदार जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी और संकल्प पूर्ण है."

अलग से, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को वर्तमान सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की.

“चुन-चुन के जवाब देंगे”- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आतंकवादियों को चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के लिए भारत "उनमें से हर एक का शिकार करेगा"।

गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादी हमले पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा कि आतंकवादियों के लिए अभी भी सबसे बुरा समय आना बाकी है. गृह मंत्री ने असम के बोडो समुदाय के नेता उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा का अनावरण करने और एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने के कार्यक्रम में कहा, ‘‘पहलगाम में जिस किसी ने भी यह कायरतापूर्ण हमला किया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. हम हर दोषी को ढूंढ निकालेंगे.''
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चल रही है और 1990 के दशक से कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ मजबूती से लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आज वो ये न समझ लें कि हमारे 26 नागरिकों की जान लेकर ये लड़ाई जीत गए हैं... मैं सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई का अंत नहीं है... एक मुकाम है और हर व्यक्ति को चुन-चुन कर जवाब भी मिलेगा और जवाब लिया भी जाएगा.''

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक सिर्फ भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं रहा, बिसात पर एक तीसरा खिलाड़ी भी है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com