दिल्ली में आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर खासा असर देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. यहां तक की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह 5 बजे के करीब सफदरजंग में 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. इसी तरह से पालम और प्रगित मैदान में हवा की गति 74 किमी प्रति घंटा थी. हवा की इस गति से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये तूफान कितना विशाल रहा होगा.
स्टेशन नाम | वायु की गति (किमी प्रति घंटा) |
सफदरजंग | 80 किमी प्रति घंटा |
पालम | 74 किमी प्रति घंटा |
प्रगति मैदान | 78 किमी प्रति घंटा |
जाफरपुर | 74 किमी घंटा |
लोधी रोड | 59 किमी प्रति घंटा |
पीतमपुरा | 59 किमी प्रति घंटा |
नजफगढ़ | 56 किमी घंटा |
केवी नारायण | 39 किमी प्रति घंटा |
दिल्ली में इस तूफान की चपेट में आकर द्वारका में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. सुबह के समय ये लोग अपने घर में सो रहे थे. तभी तेज हवा की चपेट में आकर पेड़ घर पर गिर गया. इस हादसे में एक महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

In association with intense thunderstorms activity gusty surface wind speed (kmph) reported over different parts of Delhi between 0500 Hrs IST to 0600 Hrs IST of today, 2nd May 2025.@ndmaindia @WMO @airnewsalerts @DDNational pic.twitter.com/3Ph8Uztskx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 2, 2025
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है.
अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जो इस समय उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है. इससे अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं