विज्ञापन

80 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, दिल्ली में कहीं उखड़े पेड़ तो कहीं घर गिरा

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धूल भरी आंधी और तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, पेड़ उखड़ गए, विमान परिचालन में देरी हुई और शहर भर में यातायात बाधित हुआ.

दिल्ली में आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर खासा असर देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. यहां तक की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह 5 बजे के करीब सफदरजंग में 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. इसी तरह से पालम और प्रगित मैदान में हवा की गति 74 किमी प्रति घंटा थी. हवा की इस गति से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये तूफान कितना विशाल रहा होगा. 

स्टेशन नामवायु की गति (किमी प्रति घंटा)
सफदरजंग80 किमी प्रति घंटा
पालम 74 किमी प्रति घंटा
प्रगति मैदान 78 किमी प्रति घंटा
जाफरपुर74 किमी घंटा
लोधी रोड59 किमी प्रति घंटा
पीतमपुरा59 किमी प्रति घंटा
नजफगढ़56 किमी घंटा
केवी नारायण 39 किमी प्रति घंटा

दिल्ली में इस तूफान की चपेट में आकर द्वारका में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. सुबह के समय ये लोग अपने घर में सो रहे थे. तभी तेज हवा की चपेट में आकर पेड़ घर पर गिर गया. इस हादसे में एक महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV
दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है.

अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जो इस समय उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है. इससे अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-  दिल्ली के द्वारका में बड़ा हादसा, बारिश के कारण घर पर गिरा पेड़, तीन बच्चों समेत चार की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com