विज्ञापन

मंच पर बैठे थे थरूर और केरल के सीएम, पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए बोला मैसेज तो पहुंच गया

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते समय कहा कि आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है. तीन साल पहले सितंबर में मुझे उनकी जन्मभूमि में जाने का सौभाग्य मिला था.

पीएम मोदी के साथ मंच पर शशि थरूर भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाले 'विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह' का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी चुटकी ली. उन्होंने इस दौरान शशि थरूर और केरल के मुख्यमंत्री को लेकर टिप्पणी भी की. पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मैं कहना चाहूंगा कि आप तो INDI गठबंधन के बहुत बडे़ पीलर हैं, यहां शशि थरूर भी बैठे हैं. और आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा. मैसेज चला गया जहां जाना था. आपको बता दें कि इस मौके पर पीएम मोदी ने शशि थरूर से हाथ मिलाया और उनसे मंच पर ही रुककर कुछ देर बात भी की. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं यहां का पोर्ट विजिट करके आया हूं. जब गुजरात के लोगों को पता चलेगा कि अदाणी समूह ने यहां केरल में ऐसा पोर्ट बनाया है, जबकि ये बीते 30 साल से पोर्ट (क्षेत्र पर) पर काम कर रहे हैं, लेकिन वहां (गुजरात में) उन्होंने ऐसा पोर्ट नहीं बनाया तब उन्हें, गुजरात के लोगों का गुस्सा सहन करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी न कहा कि आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है. तीन साल पहले सितंबर में मुझे उनकी जन्मभूमि में जाने का सौभाग्य मिला था.मुझे खुशी है कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी में विश्वनाथ धाम परिसर में आदि शंकरार्य जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. पीएम मोदी ने केरल और केदारनाथ का कनेक्शन जोड़ते हुए कहा कि मुझे उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भी आदि शंकराचार्य जी की दिव्य प्रतिमा के अनावरण का भी सौभाग्य मिला है.

विझिंजम बंदरगाह - भारत का गेमचेंजर पोर्ट 

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में मौजूद इस बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में भारत की भूमिका बदलने की उम्मीद है. विझिंजम भारत का पहला समर्पित ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है और देश का पहला सेमी-ऑटोमेटिक बंदरगाह भी है. यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से सिर्फ 10 समुद्री मील की दूरी पर है और इसमें प्राकृतिक रूप से गहरा पानी है, जो इसे बड़े मालवाहक जहाजों के लिए आदर्श बनाता है.

बंदरगाह ने जुलाई 2024 में अपना परीक्षण शुरू किया और 3 दिसंबर को सफल परीक्षण के बाद वाणिज्यिक परिचालन के लिए प्रमाण पत्र (कमिशनिंग सर्टिफिकेट) दिया गया. अब तक, 285 जहाज इस बंदरगाह पर आ चुके हैं, जो 593000 TEUs (मतलब कंटेनर) संभाल रहे हैं. माना जा रहा है कि विझिंजम पहले ही कई वैश्विक बंदरगाहों से बेहतर प्रदर्शन कर चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: