विज्ञापन

अब AI तकनीक से दूर होगी दिल्ली की समस्या, सरकार ने IIT कानपुर को सौंपी जिम्मेदारी

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, AI तकनीक का इस्तेमाल दिल्ली की समस्याओं के समाधान के लिए किया जाएगा. दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है. दिल्ली का विकास बीते सालों में नहीं हुआ, ये उसका नतीजा है कि आज दिल्ली का ये हाल है.

अब AI तकनीक से दूर होगी दिल्ली की समस्या, सरकार ने IIT कानपुर को सौंपी जिम्मेदारी
AI तकनीक का इस्तेमाल दिल्ली की समस्याओं के समाधान के लिए इस्तेमाल करेंगे.
नई दिल्ली:

दिल्ली की समस्या का समाधान AI तकनीक से किया जाएगा. IIT कानपुर इसके लिए एक एप्लिकेशन तैयार कर रहा है. ये बात शुक्रवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने DEVI की 400 बसों को लॉन्च करते वक्त कही. उन्होंने कहा, पिछले चुनाव में दिल्लीवालों के सही निर्णय के कारण ही आज 400 बसें सड़कों पर आ रहीं हैं. मोदी सरकार पर भरोसा कर डबल इंजन की सरकार बनाई. पिछले 68 दिनों में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन पर बहुत काम किया गया.  AI तकनीक का इस्तेमाल दिल्ली की समस्याओं के समाधान के लिए किया जाएगा. हमने IIT कानपुर को जिम्मेदारी दी है. यमुना का शुद्धिकरण हमारी जिम्मेदारी है. IIT इसके लिए एप्लिकेशन बना रही है. हर न‌ई तकनीक को पहले दिल्ली में अपनाएंगे यही ट्रिपल इंजन की सरकार है. दिल्ली को वर्ल्ड सिटी बनाएंगे.

  • DEVI बस सेवा का उद्देश्य मेट्रो स्टेशनों और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रमुख बस मार्गों के लिए फीडर कनेक्टिविटी को मजबूत करना है.
  • जिसमें प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस से लगभग 12 किलोमीटर का मार्ग कवर करने की उम्मीद है. 
  • अधिकारियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के तहत मोहल्ला बस सेवा के रूप में जानी जाने वाली इस परियोजना को अब भाजपा प्रशासन द्वारा पुनः ब्रांड किया गया है.
  • यह दिल्ली में अंतिम मील की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है.

दिल्ली का पूरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम EV पर लाया जाएगा 

दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि इस साल के अंत तक हम 2080 बसें और खरीद के दिल्ली को समर्पित करने वाले है. प्रदूषण का 45 प्रतिशत हिस्सा गाड़ियों की वजह से होता है. उसको कम करने के लिए अगले साल तक पूरे ट्रांसपोर्ट सिस्टम को इलेक्ट्रिक मोड पर ले आयेंगे. हम जल्द ही EV पॉलिसी लाएंगे, जिससे प्राइवेट व्हीकल को सड़कों पर चलाया जाए. दिल्ली में नए चार्जिंग स्टेशन और डिपो बनाए जा रहे है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: