विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

गुड़ असली है या नकली जानें इन तरीकों से, जहरीले Jaggery को खाने से बच जाएंगे आप 

Real vs Fake Jaggery: गुड़ असली है या फिर नकली यह पहचानना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस कुछ बेसिक चीजों पर देना होगा ध्यान. 

गुड़ असली है या नकली जानें इन तरीकों से, जहरीले Jaggery को खाने से बच जाएंगे आप 
Real And Fake Jaggery: इस तरह कीजिए असली और नकली गुड़ की पहचान. 

Healthy Food: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए लोग चीनी की जगह गुड़ का सेवन करने लगते हैं. सर्दियों में खासकर गुड़ को स्वस्थ रहने के लिए तिल के साथ खाया जाता है या फिर बच्चों को रोजाना थोड़ा-बहुत खिलाना भी फायदेमंद होता है. लेकिन, जब गुड़ (Jaggery) ही नकली हो तो सेहत कैसे अच्छी होगी. नकली गुड़ से  सेहत अच्छी होने की जगह कई हद तक खराब हो सकती है. मिलावटी गुड़ में केमिकल्स और जानलेवा पदार्थ हो सकते हैं जिनसे गंभीर बीमारियों का खतरा पनपता है. यहां जानिए किस तरह असली गुड़ की पहचान कर नकली गुड़ (Fake Jaggery) खाने से बचा जा सकता है. 

थकान नहीं बल्कि इस विटामिन की कमी से हो सकता है कमर में दर्द, जानिए Back Pain को दूर करने के कुछ आसान उपाय 

असली और नकली गुड़ में अंतर | Difference Between Real And Fake Jaggery 

रंग पर दें ध्यान 

शुद्ध गुड़ की पहचान उसके रंग से की जा सकती है. ब्राउन या गहरे भूरे रंग के गुड़ को असली (Real Jaggery) माना जाता है. वहीं, पीला या हल्का भूरा गुड़ मिलावटी हो सकता है. गन्ने और केमिकल के रिएक्शन से पकने पर असली गुड़ का रंग गहरा भूरा होता है जबकि मिलावट वाले गुड़ का रंग इतना पक्का नहीं होता. 

पानी में डालकर देखें 


असली और नकली गुड़ में अंतर करने का एक और तरीका है उसे पानी में डालकर देखना. पानी में डालने पर असली गुड़ पूरी तरह घुल जाता है जबकि नकली गुड़ के टुकड़े पानी के नीचे बर्तन पर चिपक जाएंगे. इस तरह जांच करने के लिए गुड़ के छोटे टुकड़े करके पानी में मिलाएं. 

खाकर देखें स्वाद

 


स्वाद में गुड़ नमकीन या फिर कड़वा नहीं लगना चाहिए. असली गुड़ स्वाद में मीठा (Sweet) होता है और उसमें मीठे से हटकर कोई और टेस्ट नहीं होता. वहीं, इस बात का भी ध्यान दें कि गुड़ में चीनी के बारीक टुकड़े ना हों. आमतौर पर मिठास के लिए नकली गुड़ में चीनी के टुकड़े मिलाए जाते हैं. 

बालों के लिए सचमुच अच्छा है टी ट्री ऑयल या नहीं, जानिए इसे लगाने के फायदे और तरीकों के बारे में

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: