विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

बालों के लिए सचमुच अच्छा है टी ट्री ऑयल या नहीं, जानिए इसे लगाने के फायदे और तरीकों के बारे में

Tea Tree Oil for Hair: अगर बालों में टी ट्री ऑयल लगाने को लेकर उलझन में हैं तो यहां जान लीजिए इसके फायदों से लेकर लगाने के तरीकों के बारे में सबकुछ. 

बालों के लिए सचमुच अच्छा है टी ट्री ऑयल या नहीं, जानिए इसे लगाने के फायदे और तरीकों के बारे में
Tea Tree Oil Benefits: जानिए बालों पर टी ट्री ऑयल के फायदे. 

Hair Care: स्किन केयर में क्लेंजिंग प्रोडक्ट्स, एंटी फंगल नेल ट्रीटमेंट और पिंपल्स हटाने की क्रीम या फेस पैक्स में भी आपने टी ट्री ऑयल्स का इस्तेमाल होता देखा होगा. लेकिन, बालों के लिए यह एसेंशियल ऑयल कैसा है और क्या असर दिखाता है यह अब जान लीजिए. अगर सही तरह से लगाया जाए तो टी ट्री ऑयल ( Tea Tree Oil) बालों के लिए चमत्कारी हो सकता है जो स्कैल्प और बालों से जुड़ी कई दिक्कतों (Hair Problems) को दूर करता है. यहां जानिए इस तेल का बालों पर कैसा पड़ता है असर. 

तुलसी के पत्तों का फेस पैक है बेहद खास, इन 3 तरीकों से लगाने पर स्किन की कई दिक्कतें कर देता है छूमंतर 

बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे | Tea Tree Oil Benefits For Hair 

स्कैल्प फलेक्स होते हैं दूर 


बालों की सतह यानी स्कैल्प पर गंदगी जमने और रूखेपन के कारण भी फ्लेक्स निकलने लगते हैं. जब भी बालों पर हाथ फेरो तो सफेद रूसीनुमा गंदगी झड़ने लगती है. इसे दूर करने में टी ट्री ऑयल असरदार साबित हो सकता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया और फंगस को दूर करते हैं. 
इसके इस्तेमाल के लिए किसी कैरियर ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल को मिक्स करें और फिर बालों में मालिश करते हुए लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद सिर धो लें. 

डैंड्रफ से छुटकारा 


स्कैल्प फ्लेक्स के साथ-साथ टी ट्री ऑयल डैंड्रफ (Dandruff) से भी छुटकारा दिलाता है. इस एसेंशियल ऑयल से डैंड्रफ और डैंड्रफ से होने वाली खुजली, डेड स्किन सेल्स और ग्रीस भी दूर होता है. 
इसके लिए टी ट्री ऑयल एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे शैंपू में मिलाकर बालों को धोएं और 3 से 5 मिनट रखने के बाद धो लें.  

बढ़ते हैं बाल 


बालों का झड़ने रोकने और बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें. इस तेल को बालों को घना बनाने के लिए लगाया जा सकता है. अगर लगातार गिरते-गिरते आपके बाल जरूरत से ज्यादा पतले हो गए हैं तो इस तेल का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा. 


बालों की ग्रोथ (Hair Growth) के लिए टी ट्री ऑयल को गर्म कर रातभर लगाकर रखें और अगली सुबह धो लें. इसे आप सिर धोने से आधे घंटे पहले भी लगाकर रख सकते हैं. 
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: