
Children's Day 2022: बचपन जिंदगी का वो सुनहरा समय होता है जो एक बार चला जाता है तो फिर चाहते हुए भी लौटकर वापिस नहीं आता. उम्र बढ़ती जाती है और साथ लेकर आती है ढेर सारी जिम्मेदारियां. लेकिन, आगे बढ़ते रहने में बचपन की यादें बड़ी भूमिका निभाती हैं. बचपन में की गई चिड़ियाघर की सैर और अप्पू घर में मस्ती, आईसक्रीम के लिए मम्मी को मनाना और पापा से खिलौने पाकर चहक उठना आज भी याद आता है तो होंठों पर मुस्कुराहट बिखर जाती है. आप भी अपने बच्चों के लिए ऐसी ही यादें बनाने में मदद कर सकते हैं जिससे बड़े होकर जब भी वे बाल दिवस (Bal Diwas) के बारे में सोचें तो आंखों में बीते कल की खुशी साफ झलके.
हर साल 14 नवंबर के दिन बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), जिन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे, के जन्मदिवस पर मनाते हैं. विद्यालयों में इस अवसर पर खास आयोजन, प्रतियोगिताएं और समारोह रखे जाते हैं. अपने बच्चों के लिए आप इस दिन को यहां दिए गए कुछ तरीकों की मदद से बेहद यादगार बना सकते हैं.
Vicky Kaushal खुद को इस खास ड्रिंक से रखते हैं फिट, जानिए घर पर यह देसी Drink बनाने का तरीका
बाल दिवस मनाने के तरीके | Ways To Celebrate Children's Day
डांस पार्टी
बच्चों को अक्सर नाचना-गाना अच्छा लगता है. आप उनके लिए पार्टी प्लान कर सकते हैं. बच्चों के अन्य दोस्तों को बुलाकर घर में पार्टी रखें. खाने-पीने की चीजें बनाएं या मंगा लें और घर में स्पीकर पर गाने चलाकर बच्चों के साथ आप भी नाचें और गाएं. साथ ही, अलग-अलग गेम्स खिलवाई जा सकती हैं.
बच्चों को एडवेंचर पार्क घूमने में बड़ा मजा आता है. ऐसे एडवेंचर पार्क जा सकते हैं जहां बच्चों के लिए झूले हों, वॉटर पार्क हो और जहां पिकनिक का सामान भी ले जाया जा सके. आप अपनी इस फैमिली ट्रिप (Family Trip) पर बच्चे को जरूर बताएं कि बाल दिवस पर यह सब खास उसके लिए ही है.
जिस तरह बच्चे आपके लिए मदर्स डे या फादर्स डे पर कार्ड बनाते हैं उसी तरह आप भी बच्चों के लिए खुद अपने हाथों से कार्ड बना सकते हैं. यह उन्हें हाथों से बने कार्ड की वैल्यू तो सिखाएगा ही साथ ही आपके प्यार का एहसास भी वे कर पाएंगे. हां, साथ में कोई खिलौना, कलर्स, बोर्ड गेम्स या उनके मनपसंद की खाने की चीज भी दे सकते हैं. इससे परफेक्ट गिफ्ट भला क्या होगा.
आप बाहर बच्चों को कोई कार्टून फिल्म दिखाने लेकर जा सकते हैं और अगर बजट कम हो तो घर पर ही थिएटर जैसा आनंद उठाया जा सकता है. टीवी वाले कमरे में अंधेरा करें, बच्चों की मनपसंद या पहले कभी ना देखी गई फिल्म जैसे द इनक्रेडिबल्स, लायन किंग, मोगली, मोएना, इंसाइड आउट या फाइंडिंग नीमो आदि दिखा सकते हैं.
कुछ खास दिमाग में ना आ रहा हो तो घर के आसपास के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर पर निकल जाइए. बच्चों को अच्छे कपडे़ पहनाइए, सुंदर-सुंदर जगह ले जाकर आइसक्रीम या चाट-पकौड़े खिलाइए और बच्चों के साथ खेलिए. परिवार के साथ इस तरह समय बिताना और नई-नई चीजें एक्सप्लोर करना उन्हें बेहद अच्छा लगेगा. दिल्ली में सुंदर नर्सरी, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, डॉल म्यूजियम, लाल किला और सफदरजंग किला घूमने की कुछ अच्छी जगह हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं