विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

Katrina Kaif की मम्मी जी इस तरह रखती हैं उनका ख्याल, आप भी अपनी बहू के लिए कर सकती हैं ये 5 प्यारभरे काम

Katrina Kaif की सासु मां की ही तरह आप भी अपनी बहू का ध्यान रख सकती हैं. आपके आपसी रिश्ते होने लगेंगे मजबूत. 

Katrina Kaif की मम्मी जी इस तरह रखती हैं उनका ख्याल, आप भी अपनी बहू के लिए कर सकती हैं ये 5 प्यारभरे काम
Katrina Kaif की सासु मां रखती हैं बहू का ख्याल. 

Relationship: पिछले साल ही कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बधें थे. दोनों में जितना प्यार है उतना ही आपसी लगाव और अपनापन कटरीना (Katrina Kaif) की सासु मां और उनके बीच भी है. कपिल शर्मा शो में आईं कटरीना ने बताया कि मम्मी जी उनके लिए परांठे बनाती थीं लेकिन वे डाइट पर होने के चलते नहीं खा पाती थीं. अब जब शादी को एक साल बीत चुका है तो कटरीना की मम्मी जी उनके लिए स्वीट पॉटेटो बनाती हैं. इस सास-बहू (Saas Bahu) के रिश्ते की तरह ही आप अपने और अपनी बहू के रिश्ते को बेहतर कर सकती हैं. आप भी अपनी बहू के लिए कुछ ऐसे काम कर सकती हैं जो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला दें और घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहे. 

कब्ज को दूर करने में रसोई का यह एक मसाला आता है काम, इस्तेमाल करने का तरीका भी है आसान 


इस तरह रख सकती हैं बहू का ख्याल 

नाश्ता बनाना 

आज के समय की बहुत सी बहुएं नौकरीपरस्त होती हैं. ऐसे में सास(Mother-in-law) होने के तौर पर आप सुबह उनके लिए नाश्ता बना सकती हैं. बहू नाश्ता देखकर खुश भी होगी और आपकी तरफ लगाव भी महसूस करेंगी. आप अपनी बेटी के लिए भी नाश्ता तो बनाती ही होंगी और बहू भी तो बेटी ही है. 

बात सुनना 


बात करने और बातें सुनने में बहुत फर्क होता है. अक्सर हम देखते हैं कि बहुएं बैठकर देखती हैं और सास यहां-वहां की बातें करती हैं. आप इसे थोड़ा पलट सकती हैं. अपनी बातें कहने के साथ ही आप बहु (Daughter-in-law) की दिनचर्या और मन की बातें सुन सकती हैं. 

गलतियों को समझना 


गलती हर इंसान से होती है चाहे छोटी हो या बड़ी. परेशानी यह है कि सास एक परफेक्ट बहू की दरकार करती है जबकि बहू से भी गलतियां हो सकती हैं चाहे खाना बनाने की हों या फिर साफ-सफाई या किसी बड़े से लड़ने-झगड़ने की. बहू की निंदा की बजाय उसकी गलतियों पर उसे समझाना या कभी-कभी हंस देना भी अच्छा होता है. 

परिवार का हिस्सा बनाना 


परिवार में बहू की जगह सिर्फ हांजी या माजी-माजी कहने के लिए नहीं होती. उन्हें परिवार का हिस्सा बनने दें और अपनी बात रखने दें बिल्कुल वैसे ही जैसे घर की बेटी रखती है. आपको बहू के लिए दूसरी मां बनना है उसे अपने घर का कोई पराया हिस्सा नहीं समझना. 

निजता का सम्मान करना 

बहू को उसकी जिंदगी जीने देना और उसपर आपके परिवार के लिए पूरी तरह ढलने के लिए दबाव ना डालना जरूरी है. वे आपकी बहू जरूर है लेकिन उसकी अपनी जिंदगी है और उसकी निजता और व्यक्तित्व का आपको सम्मान करना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com