विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

किसी को करना चाहते हैं इंप्रेस तो बातचीत में ना करें ये गलतियां, Body Language के इन टिप्स का रखें ध्यान 

Personality Development Tips: कई बार हम बातचीत के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान नहीं देते जिससे सामने वाला इंप्रेस तो दूर हमसे बात करने में दिलचस्पी भी नहीं लेता. आपसे ऐसी गलती ना हो इसलिए ध्यान रखें कुछ बातें. 

किसी को करना चाहते हैं इंप्रेस तो बातचीत में ना करें ये गलतियां, Body Language के इन टिप्स का रखें ध्यान 
How To Impress Someone: बॉडी लैंग्वेज के टिप्स बातचीत के दौरान आएंगे काम.

Body Language: हम सभी किसी से नए व्यक्ति से बातचीत करते हैं तो हमारी कोशिश रहती है कि उसे इंप्रेस करें या वह हमें बातचीत से ही कोंफिडेंट और समझदार समझे. लेकिन, हमारी बॉडी लैंग्वेज कभी-कभी ऐसी होती है जो किसी को इंप्रेस करना तो दूर हमें ही अंडरकोंफिडेंट और झेंपता हुआ दिखा देती है. इसलिए किसी से बात करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बॉस (Boss) हो या कोई कलीग या क्लाइंट आपकी इमेज उनके सामने अच्छी बनेगी. 

Dry Skin: सर्दियों में रूखी-सूखी त्वचा के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश जानें यहां, स्किन बनेगी मुलायम और खिली-खिली

बातचीत में रखें बॉडी लैंग्वेज का ध्यान 

दिखावटी हंसी 


बात करते समय सबसे पहले सामने वाला व्यक्ति आपकी हंसी या मुस्कुराने के तरीके को देखता है. जरूरत से ज्यादा दिखावटी हंसी (Fake Laugh) हो या फिर बिना बात के हंसना, किसी को पंसद नहीं आता. अपनी न्यूट्रल और सामान्य मुस्कुराहट बरकरार रखें. 

आंखे चुराना 


किसी से बात करते हुए उससे आई कोंटेक्ट (Eye Contact) रखकर बात करने से सामने वाले का पूरा अंटेशन आप पर और आपकी बातों पर बना रहता है. आंखें चुराते रहने से आप झेंपते हुए नजर आते हैं. वहीं, हर वक्त आंख मिलाकर बात ना भी की जाए तो कोई बात नहीं लेकिन बीच-बीच में आई कोंटेक्ट किया जा सकता है. 

पोश्चर पर ध्यान ना देना 


हिलते-डुलते या पैरों और हाथों को यहां वहा फैलाए बात करना सही पोश्चर नहीं है. हाथों को सामने की तरफ रखें और पैरों को यहां-वहां हिलाते ना रहें बल्कि पोश्चर मेंटेन करें. कंधों को झुकाकर ना खड़े हों और साथ ही दोनों हाथ जेब में डालकर यो मोड़कर बात ना करें. 

चिल्लाकर बात करना


चिल्लाते हुए आस-पास के दस लोगों को बातें सुनाकर बोलने वाला व्यक्ति किसी को पसंद नहीं आता. सोफ्ट स्पोकन लोग जो नम्र भाव से बात करते हैं और जिनकी बोली साफ और अपशब्दों से मुक्त होती है ऐसे लोग सभी को अच्छे लगते हैं. 

अपनी बढ़ाई करना या यहां-वहां की बातें 


अपने ही बारे में पूरी कंवर्सेशन (Conversation) बना लेना और सिर्फ अपनी ही बढ़ाइयां करने वाले व्यक्ति से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेता. कोशिश करें कि मुद्दे की बात करें और सामने वाले की बातें भी सुनें. 

सर्दियों में बालों को झड़ने से रोकना है तो ध्यान रखें ये बातें, Hair Wash से लेकर मास्क लगाने तक जानें सबकुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: