
How to reduce mehndi allergy: शादी हो या कोई त्योहार, हाथों में मेहंदी लगाना हर महिला को खूब पसंद होता है. मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम जो करती है. हालांकि, कुछ महिलाएं पसंद होने के बाद भी मेहंदी नहीं लगवा पाती हैं. इसका कारण है एलर्जी होना. कई महिलाओं की शिकायत होती है कि हाथों में मेहंदी लगाते हुए उन्हें तेज जलन, खुजली का सामना करना पड़ता है. वहीं, कुछ महिलाओं को स्किन पर गंभीर रैश, छाले या हाथों की त्वचा के छिलने जैसी परेशानियों से जूझना पड़ता है. अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इसका कारण, साथ ही जानेंगे इस परेशानी से छुटकारा कैसे पाया जाए.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर डर्माटॉलॉजिस्ट अग्नि कुमार बोस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, 'अगर आपको भी मेहंदी लगाने के बाद हाथों में जलन, खुजली या एलर्जी से जूझना पड़ता है, तो ऐसा आपकी स्किन नहीं बल्कि गलत मेहंदी के चलते हो सकता है.'
डॉ. के मुताबिक, मेहंदी लगाने के बाद हाथों में एलर्जी की समस्या अक्सर नकली मेहंदी या मेहंदी में मौजूद केमिकल्स या मिलावट के कारण होती है. नकली मेहंदी में PPD यानी पैरा-फेनिलिनेडियम (Para-phenylenediamine) नामक रसायन होता है, जो त्वचा में जलन, रैश, सूजन या खुजली का कारण बन सकता है. गंभीर मामलों में इसके एलर्जी के निशान हमेशा के लिए भी आपकी स्किन पर रह सकते हैं. ऐसे में मेहंदी लगवाते समय हमेशा नेचुरल हिना का ही इस्तेमाल करें.
कैसे पहचानें सही और गलत मेहंदी?इसके लिए डॉक्टर एक टिशू टेस्ट करने की सलाह देते हैं. मेहंदी को हाथों पर लगाने से पहले एक टिशू पेपर पर लगाएं. असली और नेचुरल मेहंदी धीरे-धीरे ऑक्सीकृत होकर नारंगी भूरे रंग की हो जाती है, जबकि नकली मेहंदी टिशू पेपर पर लगाने के कुछ देर बाद ही काले रंग की दिखाई देने लगती है.
इस तरह आप एक आसान से टेस्ट से अपने लिए सही मेहंदी चुन सकते हैं और बिना किसी रिएक्शन या एलर्जी के अपने हाथों को सुंदर सजा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं