विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

Dry Skin: सर्दियों में रूखी-सूखी त्वचा के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश जानें यहां, स्किन बनेगी मुलायम और खिली-खिली

Dry Skin Care: चेहरे को क्लेंज करना स्किन केयर का पहला स्टेप होता है. यहां जानिए किस तरह सही फेस वॉश चुनकर सर्दियों में स्किन की देखभाल की जाए. 

Dry Skin: सर्दियों में रूखी-सूखी त्वचा के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश जानें यहां, स्किन बनेगी मुलायम और खिली-खिली
Face Wash For Dry Skin: सर्दियों में स्किन के लिए इस तरह चुनें सही फेस वॉश. 

Skin Care: बाजार में यूं तो कई तरह के फेस वॉश और क्लेंजर मिलते हैं लेकिन आपको अपनी स्किन के हिसाब से सही फेस वॉश का चुनाव करने की जरूरत होती है. फेस वॉश (Face Wash) स्किन केयर का सबसे जरूरी हिस्सा है. स्किन सही तरह से क्लेंज होने के बाद ही अन्य प्रोडक्ट्स को सोखने के लिए तैयार होती है. स्किन अगर सही तरह से साफ नहीं हुई तो बाकी स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाएंगे. वहीं, ड्राई स्किन को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन की जरूरत होती है. वातावरण की शुष्क हवाएं, सख्त साबुन, जेनेटिक्स या फिर बाकी प्रोडक्ट्स में भी मॉइश्चर की कमी स्किन को बेजान और रूखा बना देती है. जानिए रूखी-सूखी त्वचा (Dry Skin) के लिए फेस वॉश या क्लेंजर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

सर्दियों में बालों को झड़ने से रोकना है तो ध्यान रखें ये बातें, Hair Wash से लेकर मास्क लगाने तक जानें सबकुछ


ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनें फेस वॉश | How To Choose Face Wash For Dry Skin 

इन इंग्रीडिएंट्स का रखें ध्यान 


ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश या क्लेंजर ले रहे हैं तो उसके इंग्रीडिएंट्स पर खास ध्यान दें. देखें कि इसमें हयालूरोनिक एसिड हो. हयालूरोनिक एसिड स्किन के मॉइश्चर (Moisture) को वापस लाता है और त्वचा के ऊपर नमी की परत बनाता है. इससे स्किन सॉफ्ट और कोमल बनती है. इसके अलावा इंग्रीडिएंट्स में सेरामाइड्स को देखें. सेरामाइड्स स्किन को प्रदूषण से दूर रखते हैं. वहीं, सेरामाइड्स से स्किन का बैरियर सुरक्षित रहता है. ग्लिसरिन, भी ड्राई स्किन के लिए अच्छा इंग्रीडिएंट है. 

टेक्सचर 


नॉन-फॉमिंग और मिल्की टेक्सचर वाले फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए अच्छे साबित होते हैं. मिल्की टेक्सचर वाले फेस वॉश से स्किन क्लेंज होने के साथ-साथ त्वचा को नमी भी मिलती है. हालांकि, फेस वॉश के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है क्योंकि फेस वॉश त्वचा को पर्याप्त नमी नहीं देता. 

इन बातों का रखें ध्यान 
  • सबसे पहले यह पहचानना जरूरी है कि आपकी स्किन ड्राई है या नहीं. अगर चेहरा धोने के बाद त्वचा खिंची-खिंची नजर आए, स्किन छूटने लगे या फिर सफेद दिखे तो समझ जाइए आपकी स्किन ड्राई है. 
  • दिन में दो बार, एक सुबह और दूसरा रात में चेहरे को क्लेंज (Cleanse) करके मॉइश्चराइजर लगाएं. 
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपके फेस वॉश के अलावा स्किन केयर रूटीन में बाकी प्रोडक्ट्स भी ड्राई स्किन के हिसाब से चुनें. 
  • चेहरे को गर्म पानी से धोने से बचें. इससे स्किन की ड्राईनेस बढ़ती है. 
     

अक्सर इन 5 चीजों को खाने पर फूल जाता है पेट, सुबह या शाम को हो सकती है Bloating की दिक्कत

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com