विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

केले से बने ये फेस पैक्स स्किन के लिए होते हैं कमाल, Banana Face Packs से निखर जाएगी त्वचा

Banana Face Packs: त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो पाना चाहते हैं तो केले से बनाकर लगा लीजिए फेस पैक. इन फेस पैक्स को बनानाा बेहद आसान है और इनका असर भी अच्छा दिखता है.

केले से बने ये फेस पैक्स स्किन के लिए होते हैं कमाल, Banana Face Packs से निखर जाएगी त्वचा
Glowing Skin: स्किन के लिए अच्छा है केले का इस्तेमाल.

Skin Care: त्वचा की देखभाल में तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल की जाती हैं. केले को भी स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है. असल में केले के पोषक तत्व सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी कमाल के साबित होते हैं और स्किन को प्राकृतिक रूप से निखार देते हैं. एक्ने बढ़ाने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करना हो या फिर मुलायम, झुर्रियों से मुक्त और चमकदार त्वचा पानी हो केले के फेस मास्क (Banana Face Mask) परफेक्ट हैं. यहां जानिए किन-किन तरीकों से केले के फेस पैक बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

निखरी त्वचा के लिए केले के फेस पैक | Banana Face Packs For Glowing Skin 

केला और हल्दी 


इस फेस पैक को बनाने के लिए एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम और हल्दी को केले के साथ मिलाया जाता है. सबसे पहले आधा केला लेकर उसे मसल लें और साथ ही केले के छिलके (Banana Peel) को भी पीसें. इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच नीम के पत्तों का पाउडर या पेस्ट मिलाएं. अब इस पैक को मिक्स करके चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए ये फेस पैक अच्छा है. 

केला और शहद 


ड्राई स्किन के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. यह स्किन को नमी और पौषण दोनों देता है. इस फेस पैक को बनाना भी आसान है. आधा केला लेकर मसलें और उसमें एक चम्मच शहद (Honey) मिला लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें. अब गुनगुने या ठंडे पानी से चेहरा धो लें. आपको स्किन पहले से कई गुना मुलायम महसूस होगी.  हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. 

केला और दही


झुर्रियों से परेशान हैं तो इस एंटी-एजिंग फेस पैक को बनाकर लगाएं. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दही में आधा केला पीसकर डालें. ध्यान रहे फेस पैक के लिए आपको पका हुआ केला ही लेना है. अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे, गर्दन और गले पर लगा लें. 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार लगाने पर अच्छा असर दिखता है. 

केला और दूध 


अगर देखते ही स्किन पर रूखापन नजर आता है या फिर स्किन बेजान दिखती है तो इस फेस पैक को लगाएं. इसे बनाने के लिए आधा केला लेकर 2 चम्मच दूध, आधा चम्मच शहद और कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर साधारण तापमान वाले पानी से धोएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: