

प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, एडेड स्कूल से जुड़ी कई फाइलें जलीं
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आग लग गई. इस आग में प्रदेश में एडेड स्कूल से संबंधित कुछ फ़ाइलें जल गई हैं. आग ऑफिस के दो कमरों में लगी. इन कमरों में पुरानी फाइलें रखी हुई थीं, जिसने आग तेजी से फैल गई. इसके बाद फायर बिग्रेड को बुलाया गया, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. आग लगने की वजह क्या थी, अभी इस बारे में नहीं पता चला है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी, ऐसी आशंका जताई जा रही है.
प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में आग का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दमकल कर्मी आग को बुझाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रही है कि आग की लपटें दोनों कमरों से बाहर तक आ रही है, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ दमकल कर्मी इधर-उधर भागते हुए भी नजर आए.
प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, एडेड स्कूल से जुड़ी कई फाइलें जलीं #Prayagraj | #FireAccident pic.twitter.com/rbxQWwTK7r
— NDTV India (@ndtvindia) April 27, 2025
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में शिक्षा निदेशालय का कोई कर्मचारी नहीं आया है.
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं