
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच मुंबई के वाकोला इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. वाकोला पुलिस ने 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोग पहुंचे और कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदाय के लोगों बीच हाथपाई तक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत करने की कोशिश की.

पुलिस ने बताया कि 15 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे, अब सब कुछ शांत हो गया है, इसलिए किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं