विज्ञापन

पटना में बेकाबू कार ने 17 लोगों को रौंदा, सात की हालत गंभीर

चश्मीदीदों ने पुलिस को बताया है कि इस घटना में एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई.

पटना में बेकाबू कार ने 17 लोगों को रौंदा, सात की हालत गंभीर
पटना में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने 17 लोगों को रौंद दिया है. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. 

पुलिस के अनुसार ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वोल्टास मोड की बताई जा रही है. चश्मीदीदों ने पुलिस को बताया है कि इस घटना में एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और उसने सामने खड़े लोगों को रौंद दिया. पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है आखिर ये हादसा किसकी गलती से हुआ है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या हादसे के समय कार का चालक नशे में तो नहीं था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com