
क्या आप ड्राई हेयर की समस्या का सामना कर रहे हैं? अगर हां, तो आपको अपने बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है. पौष्टिक हेयर ऑयल और शैंपू के अलावा, आपको अपने बालों की नेचुरल शाइन वापस लाने के लिए अल्ट्रा हाइड्रेटिंग कंडीशनर अपनाना चाहिए. ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है आयुर्वेदिक हेयर केयर प्रोडक्ट चुनना. जड़ी बूटियों और प्राकृतिक अर्क से समृद्ध, इनके इस्तेमाल से आपको तुरंत अंतर महसूस होगा. शुरुआत के लिए, हमने आपके लिए अमेज़न से सात आयुर्वेदिक हेयर कंडीशनर की लिस्ट बनाई है:
1. Forest Essentials Hair Conditioner Bhringraj And Shikakai
नारियल के दूध, यष्टिमधु, भृंगराज और शिकाकाई से तैयार यह हेयर कंडीशनर बालों की गहन मरम्मत और पोषण देने का काम करता है.
इस मॉनसून ट्राई करें ये 8 ब्राइट कलर की नेल पॉलिश
2. Mantra Herbal Solutions Fenugreek and Rajanigandha Hair Conditioner
मेथी और रजनीगंधा के गुण लिए यह कंडीशनर ड्राई और रफ बालों में शाइन लाता है.
3. Omved Nourishing Conditioner For Dry Hair
जटामांसी और जेरेनियम जैसी पौष्टिक जड़ी बूटियों के साथ तैयार यह कंडीशनर स्कैल्प में सुधार लाता है और बालों में नमी बनाए रखता है.
ये हैं 8 नए ब्यूटी प्रोडक्ट, जो इस मौसम में आएंगे आपके काम
4. Natural Vibes Ayurvedic Tea Tree Hair Conditioner
यह आयुर्वेदिक कंडीशनर टी ट्री, भृंगराज और एलोवेरा से बनाया गया है. यह डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या दूर करता है. इतना ही नहीं यह बालों को मजबूत, पोषित और हाइड्रेट करता है.
5. Khadi Mauri Herbal Hair Conditioner
बादाम, मेंहदी, ब्राह्मी और एलोवेरा से तैयार किया गया यह कंडीशनर बालों को पोषण देता है.
6. Soultree Hibiscus, Henna, Shikakai Hair Conditioner
यह आयुर्वेदिक कंडीशनर प्राकृतिक तेलों को बालों से निकाले बिना इन्हें साफ करने का काम करता है. यह बालों को शाइनी और पोषित बनाता है.
7. Roots & Herbs Volumising Jatamansi Hair Conditioner
यह हेयर कंडीशनर बालों को पोषित देने के लिए गुणकारी जड़ी बूटियों और आवश्यक तेलों के अलावा जटामांसी और मेथी से तैयार किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं