
Hair Mask VS Hair Conditioner: बालों की देखभाल के लिए लोग तमाम तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इनमें हेयर मास्क और हेयर कंडीशनर सबसे आम हैं. लोग हर बार शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर लगाते हैं, तो कुछ शैंपू के बाद हेयर मास्क लगाना पसंद करते हैं. इन दोनों को फ्रिज कंट्रोल करने के लिए फायदेमंद बताया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेयर मास्क और हेयर कंडीशनर में अंतर क्या है? या हेयर मास्क और कंडीशनर में से किसका इस्तेमाल बालों को ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है? अगर नहीं, तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इन सवालों का जवाब-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, 'हेयर मास्क और कंडीशनर दोनों ही बालों को मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं. हेयर कंडीशनर बालों पर जेल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, जबकि हेयर मास्क क्रीम मॉइस्चराइजर की तरह होता है. यानी कंडीशनर थोड़ा पतला और हेयर मास्क हल्का थिक होता है.'
बालों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, हेयर मास्क और हेयर कंडीशनर में से क्या ज्यादा बेहतर है, ये आपके बालों पर निर्भर करता है.
ड्राई हेयरडॉ. पंथ बताती हैं, अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो आपके लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर हो सकता है. आप हफ्ते में एक बार शैंपू के बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. हेयर मास्क का थिक फॉर्मूला ड्राई बालों को गहराई से पोषण देकर नमी को बढ़ाने में मदद करता है, इससे डैमेज बालों को भी रीपेयर करने में मदद मिलती है.
पतले बालवहीं, अगर आपके बाल थोड़े पतले हैं या बालों में वॉल्यूम कम है, तो ऐसे में आपके लिए हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. डर्मेटोलॉजिस्ट ऐसे बालों पर हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने की सलाह देती हैं.
इस तरह आप अपने बालों की कंडीशन पर ध्यान देकर कंडीशनर या हेयर मास्क में से किसी एक को चुन सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं