
Skin Care: कई बार चेहरे का बाकी हिस्सा साफ और माथा अलग से काला नजर आने लगता है. खासकर जब पार्लर से थ्रेडिंग बनवाकर आते हैं तो माथे और बाकी चेहरे के बीच साफ लकीर बन जाती है. देखने में माथे का यह कालापन (Forehead Blackness) अच्छा नहीं लगता और अनईवन टोन से मेकअप करना भी मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर धूप के कारण यह टैनिंग हो जाती है. इसे साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपाय काम में आ सकते हैं. इन चीजों के इस्तेमाल से माथे की टैनिंग (Forehead Tanning) साफ होती है और पिग्मेंटेशन हटने में भी मदद मिलती है.
चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल, हल्के होने लगेंगे Dark Spots
माथे का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय | Forehead Tanning Home Remedies
दही
दही में गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो टैनिंग को हटाने में अच्छा असर दिखाते हैं. इससे स्किन पर निखार भी आता है और चमक भी. दही (Curd) को माथे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें और आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद धो लें.
टैनिंग को दूर करने में तेल भी असरदार होते हैं. तेलों में कई तरह के फैटी एसिड्स होते हैं जो स्किन को साफ करते हैं. हाइपरपिग्नेटेंशन को कम करने के लिए भी ये तेल लगाए जा सकते हैं. नारियल का तेल (Coconut Oil) और ऑलिव ऑयल माथे पर लगाकर मालिश करने के बाद धो लेने पर अच्छा असर दिखता है. इसे हफ्ते में 3 से 4 बार लगाया जा सकता है.
त्वचा को साफ करने में हल्दी के गुण तेजी से काम करते हैं. एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पानी के साथ पेस्ट बनाएं. इसे माथे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें और फिर धो लें.
टैनिंग के लिए पपीते के गूदे में शहद डालकर मिलाएं और माथे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. इससे स्किन टोन ईवन होगी और माथा चेहरे की बाकी स्किन के रंग में ही ढल जाएगा.
माथे को साफ करने के लिए कच्चे दूध (Raw Milk) को रूई की मदद से लगाएं. दूध माथे पर जबतक सूख नहीं जाता तबतक लगाए रखें और उसके बाद ही पानी से माथा धोएं.
चेहरे के छोटे-छोटे गड्ढों को कम करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, Open Pores सिकुड़ने लगेंगे
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं