विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

चेहरे के छोटे-छोटे गड्ढों को कम करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, Open Pores सिकुड़ने लगेंगे 

Open Pores Home Remedies: गालों पर नजर आने वाले गड्ढों यानी ओपन पोर्स को दूर करने में ये फेस पैक्स असरदार साबित होते हैं. जानिए इन्हें घर पर तैयार करने का तरीका. 

चेहरे के छोटे-छोटे गड्ढों को कम करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, Open Pores सिकुड़ने लगेंगे 
Face Packs For Open Pores: ओपन पोर्स से ऐसे पाएं छुटकारा. 

Skin Care: चेहरे पर नजर आने वाले ओपन पोर्स स्किन के टेक्सचर को बिगाड़ देते हैं. इनसे पूरी तरह छुटकारा पाना आसान नहीं है लेकिन इन्हें छोटा या कम करने की कोशिश की जा सकती है. ये गड्ढे जैसे दिखने वाले छिद्र ज्यादातर गालों पर नजर आते हैं. सही तरह से स्किन की देखभाल ना करने पर यह दिक्कत हो जाती है. यहां ऐसे फेस पैक (Face Pack) बनाना बताया जा रहा है जो स्किन को एक्सफोलिए और क्लेंज करते हैं जिनसे ये ओपन पोर्स (Open Pores) सिकुड़ने लगते हैं. आप भी इन्हें घर पर बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं. 

दोमुंहे बालों को भी सिल्की बना देती हैं ये घर की चीजें, Split Ends की फिर नहीं होती दिक्कत 


ओपन पोर्स के लिए फेस पैक | Face Packs For Open Pores 

पपीते का फेस पैक 


पपीता (Papaya) स्किन को टाइट करता है. इससे ओपन पोर्स छोटे होने लगते हैं. साथ ही, यह स्किन की डीप क्लेंजिंग करता है, एक्सेस ऑयल को दूर करता है, ब्लैकहेड्स हटाता है और बंद रोम छिद्रों की सफाई करता है. फेस पैक बनाने के लिए 3 से 4 पपीते के टुकड़ों को लेकर उन्हें मसल लें. इसमें आधा चम्मच शहद और एक चम्मच कच्चा दूध मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें. ओपन पोर्स के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है. 

ग्रीन टी फेस पैक 


नेचुरल एंजाइम्स से भरपूर ग्रीन टी एक्सेस ऑयल भी हटाती है और त्वचा के गड्ढे भी कम करती है. इसे चेहरे पर डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए भी लगाया जा सकता है. हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार बनाकर लगा सकती हैं. एक चम्मच ग्रीन टी (Green Tea) को 3 चम्मच पानी में बनाएं और 5 मिनट अलग रख दें. इसके बाद एक अंडा फोड़ें और उसमें 2 चम्मच बेसन मिलाएं. इस पानी को अंडे के मिश्रण में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. 

बेसन और हल्दी 


सबसे आसान और असरदार फेस पैक बेसन और हल्दी से बनाया जा सकता है. ओपन पोर्स कम करने के लिए इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. एक चम्मच भरकर बेसन (Besan) लें और इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिलाकर फेस पैक तैयार करें. आप इसमें ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. आपको स्किन पर नमी महसूस होगी, चमक दिखेगी और हर हफ्ते 2 बार लगाने पर ओपन पोर्स पर अच्छा असर नजर आएगा. 

कब्ज को दूर करने में रसोई का यह एक मसाला आता है काम, इस्तेमाल करने का तरीका भी है आसान 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: