विज्ञापन

भारत के सबसे अमीर और सबसे गरीब मुख्यमंत्री कौन हैं? देख लीजिए पूरी लिस्ट

Richest CM Of India: भारत के तमाम राज्यों में मुख्यमंत्री हैं, जिनकी संपत्ति भी अलग-अलग है. कुछ ऐसे सीएम भी हैं, जो कमाई के मामले में काफी आगे हैं. इन्हें सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

भारत के सबसे अमीर और सबसे गरीब मुख्यमंत्री कौन हैं? देख लीजिए पूरी लिस्ट
सबसे अमीर और गरीब सीएम

Richest CM Of India: बिहार में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको देश के उन मुख्यमंत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा अमीर हैं. साथ ही उस मुख्यमंत्री का नाम भी जानेंगे, जिसके नाम सबसे गरीब सीएम होने का खिताब है. हर साल एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) इसे लेकर रिपोर्ट पेश करता है, जिसमें बताया जाता है कि कौन से नेता की कितनी कमाई है, इसी रिपोर्ट में सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों का भी जिक्र होता है. आइए जानते हैं कि भारत में फिलहाल किसके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. 

कौन है सबसे अमीर मुख्यमंत्री?

एडीआर की 2025 की रिपोर्ट में बताया कि मुख्यमंत्रियों की कुल औसत स्व-घोषित आय ₹13,34,738 है और इन सभी मुख्यमंत्रियों की पूरी संपत् मिलाकर ₹1,632 करोड़ रुपये होती है. इस रिपोर्ट के हिसाब से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर सीएम हैं, उनकी कुल संपत्ति ₹931 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस लिस्ट में वो काफी समय से सबसे ऊपर हैं. 

क्या होती है डिप्टी सीएम की पावर? बिहार में नीतीश के साथ दो उपमुख्यमंत्री लेंगे शपथ!

दूसरा नंबर किसका?

चंद्रबाबू नायडू के बाद अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ₹332 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ₹51 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं और लिस्ट में तीसरा नंबर उनका ही है.  

एन. चंद्रबाबू नायडूटीडीपीआंध्र प्रदेश₹931 करोड़+
पेमा खांडूबीजेपीअरुणाचल प्रदेश₹332 करोड़+
सिद्धारमैयाकांग्रेसकर्नाटक₹51 करोड़+
नेफ्यू रियोएनडीपीपीनागालैंड₹46 करोड़+
डॉ. मोहन यादवबीजेपीमध्य प्रदेश ₹42 करोड़+
एन. रंगासामीएआई एन.आर. कांग्रेसपुडुचेरी₹38 करोड़+
अनुमुला रेवंत रेड्डीकांग्रेसतेलंगाना₹30 करोड़+
हेमंत सोरेनजेएमएमझारखंड₹25 करोड़+
हिमंत बिस्वा सरमाबीजेपीअसम₹17 करोड़+
कॉनराड संगमाएनपीपीमेघालय
           ₹14 करोड़+

सबसे गरीब सीएम कौन?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम सबसे गरीब मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने अपनी सबसे कम संपत्ति घोषित की है, जो सिर्फ ₹15.38 लाख है. ये सभी चल संपत्तियों की कीमत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com