विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

माणिक सरकार को पसंद है 'सबसे गरीब मुख्यमंत्री' कहलाना

माणिक सरकार को पसंद है 'सबसे गरीब मुख्यमंत्री' कहलाना
गुवाहाटी:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार का कहना है कि जब उन्हें 'भारत का सबसे गरीब मुख्यमंत्री' कहा जाता है, तो उन्हें शर्म महसूस होने की बजाय अच्छा लगता है।

माणिक सरकार ने कहा, मुझे उन रिपोर्टों को पढ़कर अच्छा लगता है, जिनमें मेरे आर्थिक स्तर का जिक्र किया जाता है। लोग जब इस बारे में बात करते हैं, तो मुझे वाकई अच्छा लगता है। माणिक सरकार की कुल चल एवं अचल संपत्ति की कीमत ढाई लाख रुपये से भी कम है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने जनवरी में पिछले विधानसभा चुनावों में धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करते हुए अपने शपथपत्र में बताया था कि उस समय उनके हाथ में 1,080 रुपये नकद राशि थी।

शपथपत्र के अनुसार उनके बैंक खाते में मात्र 9,720 रुपये हैं। यह पूछे जाने पर कि राजनेताओं के बीच भ्रष्टाचार के इस दौर में वह इतनी स्वच्छ छवि कैसे बनाए हुए हैं, माणिक सरकार ने कहा, इसका श्रेय मेरी पार्टी को जाता है। पार्टी ने मुझमें ये संस्कार डाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माणिक सरकार, त्रिपुरा मुख्यमंत्री, सबसे गरीब मुख्यमंत्री, Manik Sarkar, Tripura Chief Minister, Poorest Chief Minister