विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

झारखंड: पलामू में पेड़ से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो प्रमोद सिंह की जान बच सकती थी. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी जो सकती है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है.

झारखंड: पलामू में पेड़ से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के पलामू जिले में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव बृहस्पतिवार को पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उनलोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सेमरी-मनातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

इस घटना की पुष्टि करते हुए पलामू के लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आलोक कुमार टूट्टी ने बताया कि प्रमोद सिंह बुधवार की शाम पांच बजे घर से निकले थे और लापता हो गए थे. उन्होंने बताया कि गांव में ही उनकी बाइक मिली जबकि उनका शव सुनसान इलाके में आज सुबह पेड़ से लटकता मिला .

उन्होंने बताया कि प्रमोद के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सेमरी-मनातू मुख्य पथ को जाम कर दिया है. हत्या और सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो प्रमोद सिंह की जान बच सकती थी. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी जो सकती है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 
"नक्सलियों के पास इतने हथियार कहां से आते हैं, केंद्र करें जांच": दंतेवाड़ा हमले पर NDTV से बोले CM भूपेश बघेल
"...क्रूरता को मंजूरी देना" : 25 साल से अलग रह रहे दंपति की शादी सुप्रीम कोर्ट ने की भंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com