विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

"नक्सलियों के पास इतने हथियार कहां से आते हैं, केंद्र करें जांच": दंतेवाड़ा हमले पर NDTV से बोले CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि यह घटना जिस जगह पर हुई है उस जगह के भूगोल को समझने की जरूरत है. यह तीन ज़िलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा से लगा हुआ है. यहां सड़क नहीं थी. यहां सड़कों को बनाने के लिए हमारे कई जवान शहीद हो गए.

"नक्सलियों के पास इतने हथियार कहां से आते हैं, केंद्र करें जांच": दंतेवाड़ा हमले पर NDTV से बोले CM भूपेश बघेल
नई दिल्ली:

 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में बुधवार को सुरक्षाबल के 10 जवान शहीद हो गए. घटना में एक वाहन चालक की भी मौत हो गई थी. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने NDTV से बात करते हुए कहा है कि हमलोगों की तरफ से यह सवाल लगातार उठाए जाते रहे हैं कि नक्सलियों के पास इतने हथियार कहा से आते हैं. ये इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक का जुगाड़ कैसे करते हैं. केंद्र सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए. छत्तीसगढ़ में ये सब चीजे तो बनती नहीं है फिर ये नक्सलियों के पास कैसे पहुंचती है. 

"तीन जिलों के बीच स्थित है घटनास्थल"

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि यह घटना जिस जगह पर हुई है उस जगह के भूगोल को समझने की जरूरत है. यह तीन ज़िलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा से लगा हुआ है. यहां सड़क नहीं थी. यहां सड़कों को बनाने के लिए हमारे कई जवान शहीद हो गए. अब जाकर ये सड़क बन पाई है. ये एरिया नक्सलियों के कब्जें में हुआ करता था. 2 सालों में 75 कैंप हमने यहां स्थापित किया है. यहां सड़के बनती जा रही है और कैंप स्थापित कर रहे हैं.

केरल राज्य से भी बड़ा क्षेत्रफल है बस्तर का: भूपेश बघेल

विस्फोटक को कब लगाया गया और क्या यह पुराने समय से ही लगा हुआ था के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लास्ट वाला इलाका ढलान का क्षेत्र था. कलवर्ट में आईईडी प्लांट करने का आइडियल सिचुएशन माना जाता है. नक्सलियों ने इसका उपयोग किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर का भौगोलिक क्षेत्र बहुत बड़ा है केरल राज्य से भी बड़ा यह क्षेत्र है. उस हिसाब से सारी सुविधाएं. वहां पहुंचाई गई है. इस क्षेत्र में जंगल पहाड़ नदी नाले हैं इसके बीच में काम करना होता है. 

सीएम ने कहा कि घटनास्थल से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर कैंप भी है जहां ब्लास्ट हुआ वहां से जगरगुंडा पहले कोई जा नहीं सकता था. तारमेड़ वहीं इलाका है जहां 74 जवान शहीद हुए थे. उस समय उस जगह पर सड़क नहीं थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत ही कम गाड़ियां चलती है. लोगों की आबादी भी काफी कम है. जो भी आबादी है वो रोड के किनारे ही है. यह जंगलों का क्षेत्र है जिसमें घटना को अंजाम देना नक्सलियों के लिए आसान हो जाता है. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com