जानिए घरेलू क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाज़ ने क्यों निकाला आईपीएल पर गुस्सा?

जानिए घरेलू क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाज़ ने क्यों निकाला आईपीएल पर गुस्सा?

शार्दुर ठाकुर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

जो भारतीय घरेलू क्रिकेट पर नज़र रखता है, वह यह जानता है कि शार्दुल ठाकुर पिछले दो सीज़न में रणजी मुकाबलों के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे हैं, उन्हें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी का भविष्य भी माना जा है लेकिन यह गेंदबाज़ अपनी आईपीएल की टीम किंग्स 11 पंजाब से काफी नाराज़ है।

शार्दुल ने जाहिर किया अपना गुस्सा...
किंग्स 11 पंजाब ने साल 2014 में खरीदा था और 2015 में ठाकुर को सिर्फ़ 1 मैच में खेलने का मौका मिला। अब शुक्रवार को किंग्स-11 ने शार्दुल समेत प्रदीप साहू और अरमान जाफ़र को अपनी टीम से चलता कर दिया। ट्विटर के ज़रिए शार्दुल ने अपना गुस्से का इज़हार किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने क्लब पेयेडे SC के लिए सेमीफ़ाइनल खेलने जा रहा हूं। दो महीने बाद कोई मैच खेलूंगा। IPL ने वाकई कमाल किया है।' 24 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 2014-15 के रणजी सीज़न में 20.81 की औसत से 48 विकेट चटकाए और पिछले सीज़न उनके नाम 11 मैचों में 41 विकेट थे।

 

दो महीने से उन्होंने कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है। आखिरी मैच उन्होंने मुंबई CA XI की ओर से खेला था जब द.अफ्रीका के खिलाफ़ विश्व कप से पहले अभ्यास मैच हुआ था।

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com